
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन। हाल ही में सरकार की ओर से दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की गई है। इन दो अमृत भारत ट्रेनों के सफल शुभारंभ के बाद, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ऐसी 50 नई ट्रेनों को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय रेल मंत्री ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर घोषणा किया कि बीते साल 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई थी। इसके बाद अब 50 नई अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी दी गई है।
बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अंतरिम बजट से पहले कहा था कि देश में हर साल 300 से 400 अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई जाएंगी। हालांकि, अब इस बड़ी घोषणा से उस बात पर मोहर लग गई है। अमृत भारत एक्सप्रेस के पहले भारत में वांदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई थी, जिसे देश की जनता बहुत सराहा था. इस सफलता के बाद क्रेंद सरकार ने अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) की शुरुआत की, जिसे जनता का खूब प्यार मिला।
अमृत भारत ट्रेनों की खासियत
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुपरफास्ट पैसेंजर ट्रेनें हैं। ये एक लिंके हॉफमैन बुश (LHB) गैर वातानुकूलित कोच वाली पुश-पुल ट्रेन हैं।पुश-पुल ट्रेन में बेहतर त्वरण के लिए दोनों सिरों पर लोको (इंजन) होते हैं. इसका सामने वाला इंजन ट्रेन को खींचता है, जबकि दूसरे छोर पर वाला इसे धकेलता है। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में रेल यात्रियों के लिए आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, बेहतर सामान रैक, उपयुक्त मोबाइल होल्डर के साथ मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, एलईडी लाइट, सीसीटीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं हैं।
ये भी पढ़ें: श्वेत पत्र vs ब्लैक पेपर: विपक्ष का ब्लैक पेपर मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियों पर ‘काला टीका’
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.