Indian Railways: स्लीपर का टिकट लेकर भी पा सकते हैं एसी कोच में सवारी का मजा, जानें कैसे

Published : May 18, 2025, 12:56 PM IST

रेलवे के नए नियम से स्लीपर और सेकंड सिटिंग के यात्रियों को AC कोच में अपग्रेड मिल सकता है! जानिए कैसे 'ऑटो अपग्रेड' सुविधा से आपका सफर और भी आरामदायक बनेगा।

PREV
16

क्या हो अगर आपने स्लीपर क्लास (SL) का टिकट लिया हो और सेकेंड सिटिंग (2S) में सवार होने का मौका मिल जाए। जी हां, यह हो सकता है। भारतीय रेलवे ने पहला चार्ट तैयार होने के दौरान स्लीपर क्लास और सेकेंड सिटिंग जैसी लोअर क्लास के कन्फर्म टिकट धारकों से “ऑटो अपग्रेड” सुविधा के माध्यम से ट्रेनों के एसी कोचों में सभी खाली सीटों और बर्थों को भरने के निर्देश जारी किए हैं। पहला चार्ट आमतौर पर ट्रेन के अपने शुरुआती स्टेशन से रवाना होने से चार घंटे पहले तैयार किया जाता है।

26

इस कदम से AC कोचों जैसे कि चेयर कार (सीसी), थर्ड एसी (3ए), सेकंड एसी (2ए) और फर्स्ट एसी (1ए) में करंट बुकिंग (CB) सुविधा उपलब्ध नहीं होने की संभावना है। हालांकि, सीबी SL और 2S के लिए उपलब्ध रहेगी।

36

CB सुविधा अंतिम समय में बुकिंग के लिए शुरू की गई थी। अगर पहले चार्ट की तैयारी के बाद कोई खाली सीट है तो आमतौर पर ट्रेन खुलने से 30 मिनट पहले तक CB सुविधा से टिकट बुकिंग होती है। किसी भी ट्रेन के लिए CB क्लास के अंतर्गत सीटें तभी उपलब्ध होंगी जब प्रथम चार्ट तैयार होने के बाद इमरजेंसी कोटा और विभिन्न प्रकार की वेटिंग लिस्ट के बाद खाली सीटें मिलें।

46

रेलवे ने ऑटो अपग्रेड के माध्यम से एसी कोचों में सीटें भरने को प्राथमिकता दी है। इसके चलते एसी कोचों में सीटें खाली रहने की संभावना नहीं है। सिवाय तब जब अपग्रेड के बाद भी सीटें खाली रह जाएं।

56

नए बदलाव से तय होगा कि एसी क्लास की सभी सीटें भरी रहें। इससे स्लीपर और 2एस में कन्फर्म तत्काल टिकट धारकों के क्रमशः 3ए या सीसी में अपग्रेड होने की संभावना भी बढ़ जाएगी। रेलवे बोर्ड ने आदेश दिया है कि अपग्रेड सिर्फ दो लेवल तक किए जा सकते हैं। जैसे- SL को 3A और 2A में अपग्रेड किया जा सकता है। इसी तरह, 2S टिकट को विस्टाडोम 2S या CC में अपग्रेड किया जा सकता है।

66

1A और एग्जीक्यूटिव क्लास में अपग्रेड केवल एक लेवल नीचे तक ही सीमित है, यानी 2A से 1A या CC से EC तक। उदाहरण के लिए, 3A में कन्फर्म टिकट वाला व्यक्ति 1A में अपग्रेड नहीं हो सकता।

Read more Photos on

Recommended Stories