जापान के ओसाका ऑटो एक्सपो 2025 में इस बार भारतीय रेलवे की चमक अलग ही रही। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (ED, I&P) दिलीप कुमार के अनुसार, भारत ने रेलवे के क्षेत्र में अपनी तकनीकी प्रगति, मेक इन इंडिया उत्पाद और भविष्य की परियोजनाओं को प्रभावशाली ढंग से पेश किया। वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें, रेलवे की हरित पहल और डिजिटलीकरण संबंधी मॉडल जापानी दर्शकों और निवेशकों के बीच चर्चा का केंद्र रहे। यह भारत की विश्व मंच पर बढ़ती तकनीकी आत्मनिर्भरता और ब्रांडिंग की एक झलक है।