वैसाखी मनाने 2500 से अधिक सिख श्रद्धालु जाएंगे पाकिस्तान, 15 अप्रैल को ननकाना साहिब में टेकेंगे मत्था

Published : Apr 07, 2022, 06:59 PM IST
वैसाखी मनाने 2500 से अधिक सिख श्रद्धालु जाएंगे पाकिस्तान, 15 अप्रैल को ननकाना साहिब में टेकेंगे मत्था

सार

वैसाखी पर्व (Vaisakhi festival) मनाने के लिए 2500 से अधिक सिख श्रद्धालु पाकिस्तान जाएंगे। सिख श्रद्धालु 12 अप्रैल को वाघा सीमा पर पहुंचेंगे। वे 15 15 अप्रैल को ननकाना साहिब में मत्था टेकेंगे और 21 अप्रैल को भारत लौटेंगे।

नई दिल्ली। वैसाखी पर्व (Vaisakhi festival) पर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब सहित अन्य गुरुद्वारों में समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए विभिन्न सिख धार्मिक संगठन सिख जत्थों (समूहों) को पाकिस्तान भेजेंगे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) द्वारा इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।

पाकिस्तान इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने गुरुवार को बताया कि ईटीपीबी के अधिकारी और पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) 12 अप्रैल को वाघा (पाकिस्तान) सीमा पर भारतीय सिख यात्रियों की अगवानी करेंगे।

2500 से अधिक भारतीय सिख जाएंगे पाकिस्तान
2500 से अधिक भारतीय सिख भक्तों के खालसा सजना दिवस मनाने के लिए पाकिस्तान जाने वाले विभिन्न जत्थों का हिस्सा होने की उम्मीद है। पीएसजीपीसी के अध्यक्ष अमीर सिंह ने कहा कि पीएसजीपीसी ने पाकिस्तान रेलवे से भारतीय श्रद्धालुओं को लेने और उन्हें लाहौर, ननकाना साहिब और हसन अब्दाल ले जाने के लिए वाघा रेलवे स्टेशन तक एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था करने का आग्रह किया था। 

हाल के दिनों में पीएसजीपीसी अध्यक्ष ने एसजीपीसी को पत्र लिखकर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी से आग्रह किया था कि वह भारतीय रेलवे को अटारी (भारत) से वाघा तक ट्रेन से भक्तों को ले जाने के लिए एक विशेष ट्रेन शुरू करने के लिए कहें। दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बाद 28 फरवरी, 2019 से भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को निलंबित कर दिया था।

यह है कार्यक्रम
भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के कार्यक्रम के बारे में हाशमी ने बताया कि वे 12 अप्रैल को वाघा में भारतीय तीर्थयात्रियों की अगवानी करेंगे और उसी दिन भारतीय श्रद्धालु पंजा साहिब पहुंचेंगे। 14 अप्रैल को पंजा साहिब में मुख्य समागम में भाग लेने के बाद, जत्थे ननकाना साहिब के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे 15 अप्रैल को मत्था टेकेंगे।

भारतीय जत्था 16 अप्रैल को गुरुद्वारा सच्चा सौदा पहुंचेगा। इसके बाद सिख जत्था 17 और 18 अप्रैल को लाहौर के गुरुद्वारा डेहरा साहिब और 19 अप्रैल को गुरुद्वारा दरबार साहिब, करतारपुर साहिब और 20 अप्रैल को एमिनाबाद में गुरुद्वारा रोड़ी साहिब जाएंगे। सिख जत्थे 21 अप्रैल को सिख धर्मस्थलों में पूजा-अर्चना करने के बाद भारत लौटेंगे।

2200 से अधिक वीजा जारी 
चार्ज डी'अफेयर्स आफताब हसन खान ने बताया कि नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने भारत के सिख तीर्थयात्रियों को वैसाखी उत्सव में भाग लेने के लिए 2200 से अधिक वीजा जारी किए हैं। पाकिस्तान में 12-21 अप्रैल 2022 तक वैसाखी उत्सव आयोजित किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- बाउंसर से फट गया था भारतीय बल्लेबाज नारी कॉन्ट्रैक्टर का सिर, 60 साल बाद डॉक्टर ने निकाला मेटल प्लेट

बता दें कि वीजा जारी करना 1974 के धार्मिक तीर्थों के दौरे पर पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल के ढांचे के तहत कवर किया गया है। हर साल भारत से बड़ी संख्या में सिख यात्री विभिन्न धार्मिक त्योहारों पर पाकिस्तान जाते हैं। नई दिल्ली से जारी किए गए वीजा अन्य देशों के इन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सिख तीर्थयात्रियों को दिए गए वीजा के अतिरिक्त हैं।

यह भी पढ़ें-  101 स्वदेशी हथियारों की तीसरी लिस्ट जारी, भारत में ही उत्पादन कर रक्षा क्षेत्र में बनेंगे आत्मनिर्भर

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?
Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन