रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भारत ने आज एक और कदम बढ़ाया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज स्वदेशी सामान की तीसरी लिस्ट जारी की। तीसरी लिस्ट में सेंसर, हथियार और गोला-बारूद जैसे लाइट वेट टैंक, माउंटेड आर्टी गन सिस्टम (155mmX 52Cal), पिनाका MLRS के लिए गाइडेड एक्सटेंडेड रेंज (GER) रॉकेट, नेवल यूटिलिटी हेलिकॉप्टर आदि शामिल हैं।
नई दिल्ली। रक्षा क्षेत्र में देश ने आज एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) ने आज दिल्ली में 101 स्वदेशी वस्तुओं की तीसरी लिस्ट जारी (Third ist of defence equipment) की। इसमें प्रमुख उपकरण और प्लेटफॉर्म शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय (MoD) द्वारा जारी की गई लिस्ट में उपकरण और प्रणालियों पर विशेष ध्यान दिया गया है। इन हथियारों और प्लेटफार्मों को दिसंबर 2022 से दिसंबर 2027 तक स्वदेशी तौर पर बनाने की योजना है। इन 101 वस्तुओं को अब रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया (DAP) 2020 के प्रावधानों के अनुसार स्थानीय स्रोतों से खरीदा जाएगा।
हेलकॉप्टर, तोप, टैंक और जटिल सेंसर इस लिस्ट में शामिल
तीसरी लिस्ट में बेहद जटिल सिस्टम, सेंसर, हथियार और गोला-बारूद जैसे लाइट वेट टैंक, माउंटेड आर्टी गन सिस्टम (155mmX 52Cal), पिनाका MLRS के लिए गाइडेड एक्सटेंडेड रेंज (GER) रॉकेट, नेवल यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (NUH), नेक्स्ट जनरेशन ऑफशोर पेट्रोल वेसल शामिल हैं। (एनजीओपीवी), एमएफ स्टार (जहाजों के लिए रडार), मध्यम दूरी की एंटी-शिप मिसाइल (नौसेना संस्करण), एडवांस लाइट वेट टॉरपीडो (जहाज लॉन्च), हाई एंड्योरेंस ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल, मीडियम एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस अनमैन्ड एरियल व्हीकल (MALE यूएवी), एंटी-रेडिएशन मिसाइलें, लुटेरिंग मुनिशन भी इस लिस्ट में हैं। इससे पहले जारी हुई दो सूचियों के बाद से भारतीय सेना ने 53,839 करोड़ रुपए के 31 प्रोजेक्ट साइन किए हैं।
पहले भी दो लिस्ट जारी कर चुका है मंत्रालय
सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए रक्षा मंत्रालय देश में बनाए जाने वाले हथियारों की तीसरी लिस्ट ला रहा है। तीसरी सूची, 101 वस्तुओं वाली पहली सूची और 108 सामानों वाली दूसरी लिस्ट पर आधारित है। बताते चलें कि रक्षा मंत्रालय की पहली लिस्ट 21 अगस्त 2020 में जारी की गई थी। इसमें प्रमुख रूप से 155mm/39 Cal अल्ट्रा-लाइट होवित्जर, हल्के लड़ाकू विमान, उन्नत स्वदेशी सामग्री, पारंपरिक पनडुब्बी और GSAT-7C शामिल थे। 31 मई 2021 को जारी दूसरी सूची में नेक्सट जेनरेशन भूमि-आधारित MRSAM हथियार प्रणाली, स्मार्ट एंटी-फील्ड वेपन सिस्टम (SAAW) Mk-I और लड़ाकू विमानों के लिए ऑनबोर्ड ऑक्सीजन जनरेशन सिस्टम (OBOGS) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें कर्नाटक की मस्जिदों में नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर! प्रतिबंध के सवाल पर सीएम बोम्मई ने कही ये बात
राजनाथ बोले- पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन का कदम
केंद्र की मोदी सरकार घरेलू उद्योग की क्षमताओं को बढ़ाने का काम कर रही है। सशस्त्र बलों की मांग पूरी करने के लिए सरकार ने इस बजट में आत्मनिर्भर भारत के तहत भी तमाम प्रावधान किए हैं। इस मौके पर बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' के विजन को पूरा करने के प्रयासों के तहत एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि यह लिस्ट घरेलू उद्योग के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगी और देश की अनुसंधान एवं विकास और विनिर्माण क्षमता को उच्च स्तर पर ले जाएगी।
यह भी पढ़ें अलकायदा के 'हिजाब गर्ल' की तारीफ के बाद आंदोलन के पीछे आतंकवादी संगठन के हाथ होने का शक गहराया