Ukraine crisis : एयरफोर्स ने ऑपरेशन गंगा में तीन और प्लेन लगाए, आज 19 फ्लाइट्स से लौटेंगे 3,726 छात्र

Indian Students return From Ukraine : ऑपरेशन गंगा' (Operation Ganga) के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए विशेष उड़ानें काम कर रही हैं। इंडियन एयरफोर्स का सी-17 एयरक्राफ्ट भी इस ऑपरेशन में शामिल है। बुधवार देर रात इस विमान से 200 लोगों को वापस हिंदुस्तान लाया गया। अब तक 17 हजार भारतीय यूक्रेन छोड़ चुके हैं। 

नई दिल्ली। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का काम तेजी से जारी है। ऑपरेशन गंगा के के तहत 628 लोगों को तीन फ्लाइट्स से वापस लाया गया। केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत 3,726 भारतीयों को वापस लाया जाएगा। बुखारेस्ट से 8, सुसेवा से 2, कोसिसे से 1, बुडापेस्ट से 5 और रेजजो से 3 फ्लाइट वापस आ रही हैं। इस बीच केरल सरकार ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर लौटने वाले भारतीयों को वापस लाने के लिए तीन चार्टर्ड फ्लाइट (Chartered flight) की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी। कोच्चि के लिए दिल्ली से एक फ्लाइट सुबह 9:30 बजे छात्रों को लेकर निकल गई। इसके बाद 03:30 और 18:30 बजे दो और फ्लाइट केरल के लिए उड़ान भरेंगी। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। कोच्चि हवाई अड्डे से तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के लिए बस सेवाओं की भी व्यवस्था की गई है। नॉन रेसिडेंट केरलाइट्स अफेयर्स (NORKA) की टीमें एयरपोर्टों पर लगाई गई हैं। इनमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं।

17 हजार भारतीय छोड़ चुके यूक्रेन
ऑपरेशन गंगा' के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए विशेष उड़ानें काम कर रही हैं। इंडियन एयरफोर्स का सी-17 एयरक्राफ्ट भी इस ऑपरेशन में शामिल है। बुधवार देर रात इस विमान से 200 लोगों को वापस हिंदुस्तान लाया गया। विदेश मंत्री एस जयशंकर के मुताबिक बुधवार को हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से 9 उड़ानों ने उड़ान भरी। इसमें भारतीय वायुसेना के विमान भी शामिल थे। सरकार के मुताबिक एडवायजरी जारी होने के बाद से कुल 17,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं और यूक्रेन में फंसे बाकी छात्रों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' (Operation Ganga)के तहत उड़ानों को बढ़ाया गया है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें Russia Ukraine War:धमाकों की आवाज सुनकर सहम गए गोरिल्ला मां-बेटे; कोई नहीं जानता बचेंगे या मरेंगे

हवाई अड्‌डों पर मंत्री कर रहे भारतीयों का स्वागत

नई और मुंबई हवाई अड्‌डों पर आने वाली उड़ानों में भारत सरकार के मंत्री वहां से वापस लौटे छात्रों का स्वागत कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने चार मंत्रियों को रोमानिया, मोल्डोवा, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड भेजकर छात्रों को लाने का काम सौंपा है। इसके बाद से ऑपरेशन गंगा तेज हुआ है। गुरुवार को भारत लौटे छात्रों का स्वागत केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और वीरेंद्र कुमार ने किया। ये फ्लाइट हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से आई थी। 

यह भी पढ़ें Russia Ukraine War:बच्चों को मरता देखकर फटा जा रहा मांओं का कलेजा; अब कोई महफूज नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान