भारत की G20 की अध्यक्षता में G20-चीफ साइंस एडवाइजर्स राउंड टेबल कांफ्रेंस की शुरूआत हुई। इसमें 'बेहतर रोग नियंत्रण और महामारी की तैयारी के लिए एक स्वास्थ्य में अवसर;' जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस मीटिंग में वैज्ञानिक ज्ञान को बढ़ावा देना, ग्लोबल प्रयासों में तालमेल बिठाना, साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एस एंड टी) में डायवर्सिटी, इक्वेलिटी के लिए एक इको-सिस्टम डेवलप करने की पहल हुई।