आसमान में IndiGo विमान में फ्यूल होने लगा खत्म, सांसत में जिंदगियां, 'Mayday' कॉल करने वाले पायलट्स हटाए गए

Published : Jun 21, 2025, 05:59 PM ISTUpdated : Jun 21, 2025, 06:02 PM IST
Indigo Flight Emergency Landing

सार

IndiGo Flight Emergency Landing: Guwahati से Chennai जा रही IndiGo फ्लाइट ने 'Mayday' कॉल देकर Bengaluru में आपात लैंडिंग की। हाल ही में हुए Air India Dreamliner क्रैश के बाद दूसरा बड़ा एविएशन अलर्ट। जानें पूरी खबर।

IndiGo Flight Emergency Landing: देश की एविएशन इंडस्ट्री की लापरवाहियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। खटारा विमानों और लापरवाह स्टॉफ लगातार पैसेंजर्स की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा और निगरानी करने वाले चुप्पी साधे हुए हैं। एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट उड़ान भरने के महज 32 सेकेंड बाद क्रैश होने के बाद आए दिन विभिन्न फ्लाइट्स में गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। ताजा मामला इंडिगो फ्लाइट का है जिसे लो-फ्यूल की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। गुरुवार को IndiGo की Guwahati-Chennai फ्लाइट ने बेंगलुरु में इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) की है।

क्यों करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग?

बताया जा रहा कि फ्लाइट गंभीर ईंधन संकट (critically low fuel) में थी। क्रिटिकल कंडिशन के बाद पायलट्स ने 'Mayday' कॉल किया और फिर पायलट्स ने बेंगलुरु में सुरक्षित लैंडिंग कराई।

फ्लाइट में ईंधन की कमी, बड़ी दुर्घटना टली

DGCA के जानकार लोगों के मुताबिक, फ्लाइट को चेन्नई पहुंचना था लेकिन रास्ते में ईंधन की कमी के कारण पायलट्स को आपात स्थिति घोषित करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि Mayday कॉल के बाद विमान को तुरंत बेंगलुरु डायवर्ट किया गया, जहां वह सुरक्षित लैंड कर गया।

पायलट्स ड्यूटी से हटाए गए, जांच शुरू

इस गंभीर घटना के बाद संबंधित पायलट्स को ड्यूरोस्टर (Derostered) कर दिया गया है और DGCA द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। यह स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का हिस्सा है जब किसी फ्लाइट में सुरक्षा से जुड़ी गंभीर स्थिति उत्पन्न होती है।

Air India हादसे के ठीक एक हफ्ते बाद हुआ यह मामला

यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब ठीक एक हफ्ते पहले (12 जून को) अहमदाबाद से लंदन जा रही Air India की Boeing 787-8 Dreamliner फ्लाइट टेक-ऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उस फ्लाइट ने भी Mayday कॉल जारी की थी और रिहायशी इलाकों पर गिरने से पहले विस्फोट हो गया था। इस हादसे में 241 यात्रियों सहित 270 से अधिक की मौत के अलावा संपत्ति को भारी नुकसान हुआ था। इस क्रैश में केवल एक पैसेंजर जीवित बचा था।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग