IndiGo Crisis: कोलकाता से मुंबई तक रिव्यू-एविएशन सिस्टम में कौन-सी खामी हुई उजागर?

Published : Dec 10, 2025, 07:05 AM ISTUpdated : Dec 10, 2025, 07:10 AM IST
 indigo flight crisis airport review mumbai kolkata aviation ministry 2025

सार

IndiGo संकट के बीच सिविल एविएशन मंत्रालय ने मुंबई और कोलकाता एयरपोर्ट पर अचानक रिव्यू किया। अधिकारियों को 780 बैगेज पेंडिंग, जगह की कमी और पैसेंजर सुविधाओं से जुड़े मुद्दे बताए गए। मंत्रालय ने ऑपरेशन स्थिर रखने के लिए आवश्यक कदम तय किए।

नई दिल्ली। इंडिगो फ्लाइट कैंसलेशन और ऑपरेशनल दिक्कतें पिछले एक हफ्ते से यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई हैं। हजारों पैसेंजर फंसे, बैगेज डिले, लंबी लाइनों और एयरपोर्ट पर अफरातफरी—इन सबके बीच अब सिविल एविएशन मंत्रालय ने हालात को काबू में करने के लिए बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। सरकार को डर है कि अगर हालात जल्द नहीं सुधरे, तो देश के बड़े एयरपोर्ट दोबारा भारी संकट का सामना कर सकते हैं। इसी वजह से वरिष्ठ अधिकारी लगातार एयरपोर्ट का दौरा कर रहे हैं और इंडिगो से जवाब मांग रहे हैं। यही वजह है कि मंगलवार को मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी मधु सुदना शंकर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे और इंडिगो के स्टाफ से ऑपरेशन, कैंसलेशन और बैगेज कंजेशन पर विस्तृत बातचीत की। यह कदम दिखाता है कि सरकार हालात को बेहद गंभीरता से देख रही है।

क्या 780 पैसेंजरों का पेंडिंग बैगेज आज क्लियर हो पाएगा?

इंडिगो अधिकारियों ने मंत्रालय को बताया कि करीब 780 यात्रियों का बैगेज अभी भी पेंडिंग है और इसका 90 प्रतिशत बुधवार सुबह तक क्लियर होने की उम्मीद है। इंडिगो ने यह भी बताया कि वह हर छह घंटे में पैसेंजर को कैंसलेशन अपडेट भेज रही है। लेकिन बहुत से यात्रियों का कहना है कि उन्हें रियल-टाइम जानकारी नहीं मिल रही। इसलिए अब मंत्रालय एयरलाइन से सख्त मॉनिटरिंग की तैयारी कर रहा है।

 

 

मुंबई एयरपोर्ट पर जगह की कमी-क्या यह इंडिगो संकट को और बिगाड़ रही है?

मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्पेस क्रंच के लिए पहले से ही जाना जाता है। अधिकारी ने बताया कि ATC और एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने मिलकर लगभग 25 ग्राउंडेड एयरक्राफ्ट के लिए अतिरिक्त जगह निकाली है। यह दिखाता है कि हालात काफी तनावपूर्ण हैं। इसके साथ ही पेसेजर्स के लिए खाना, पानी, बैठने की व्यवस्था, मेडिकल हेल्प, PRM सहायता जैसे जरूरी इंतजाम करने के आदेश दे दिए गए हैं। CSMIA में CISF की तैनाती और यात्रियों को गाइड करने में उनकी भूमिका को भी मंत्रालय ने सराहा है।

क्या अडानी ग्रुप का एयरपोर्ट मैनेजमेंट इस संकट में राहत दे पाएगा?

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) को अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) मैनेज करता है, जिसके पास 74% हिस्सेदारी है। पीपीपी मॉडल पर चल रहे इस एयरपोर्ट से उम्मीद है कि वह बढ़ते प्रेशर को संभालने में तेजी से काम करेगा। लेकिन जैसे-जैसे फ्लाइट कैंसलेशन बढ़ रहे हैं, यह देखना दिलचस्प होगा कि अडानी मैनेजमेंट कितनी जल्दी स्थिति सामान्य करता है?

 

 

क्या कोलकाता एयरपोर्ट भी इंडिगो के ऑपरेशनल इश्यूज़ से प्रभावित है?

मुंबई के साथ-साथ कोलकाता एयरपोर्ट पर भी मंत्रालय की टीम ने हालात का जायजा लिया। MoCA की डायरेक्टर तन्वी सुंदरियाल ने कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचकर फ्लाइट ऑपरेशन, पैसेंजर सर्विस और इंडिगो के ऑपरेशनल संकट की वजहों की समीक्षा की। उनका फोकस था कि किसी भी हाल में यात्रियों की सुविधा प्रभावित न हो।

क्या आने वाले दिनों में इंडिगो की उड़ानें सामान्य हो पाएंगी?

मंत्रालय की त्वरित कार्रवाई के बावजूद यह चिंता बनी हुई है कि क्या इंडिगो अपनी हजारों यात्रियों की मुश्किलें जल्द खत्म कर पाएगा? या फिर आने वाले दिनों में यह संकट और भी गहरा सकता है? सरकार, एयरपोर्ट मैनेजमेंट और इंडिगो-तीनों की सामूहिक कोशिश ही इस ऑपरेशनल क्राइसिस को नियंत्रित कर सकती है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rs 1.11 लाख से सीधे Rs 3.45 लाख: आखिर किस राज्य ने MLA की सैलरी बढ़ गई इतनी ज्यादा और क्यों?
PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान