
Microsoft AI Investment India: भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विकास को एक बड़ा बढ़ावा मिलने वाला है। माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने मंगलवार को ऐलान किया कि उनकी कंपनी भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किल डेवलपमेंट के लिए 17.5 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी। यह माइक्रोसॉफ्ट का एशिया में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।
सत्या नडेला ने यह ऐलान दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद X (पूर्व ट्विटर) पर किया। उन्होंने लिखा, 'धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी जी, भारत के AI अवसरों पर प्रेरणादायक बातचीत के लिए। देश की महत्वाकांक्षाओं को समर्थन देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट 17.5 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा, ताकि भारत में AI के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल और क्षमताएं तैयार हो सकें।'
इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी ट्वीट में कहा कि उनकी बातचीत काफी सफल रही और दुनिया भारत की AI संभावनाओं को लेकर आशावादी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भारत के युवा इस अवसर का उपयोग करके AI की ताकत को बेहतर दुनिया के लिए लागू करेंगे।'
नडेला वर्तमान में चार दिवसीय दौरे पर भारत में हैं। दिल्ली के बाद उनका दौरा बेंगलुरु और मुंबई में भी होगा। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य माइक्रोसॉफ्ट की भारत में बढ़ती मौजूदगी को और मजबूत करना और क्लाउड और AI मार्केट में विस्तार करना है। इससे पहले जनवरी में नडेला ने भारत में 3 बिलियन डॉलर का निवेश किया था, जिसका फोकस AI इंफ्रास्ट्रक्चर, क्लाउड और स्किलिंग पर था। माइक्रोसॉफ्ट का लक्ष्य है कि भारत को AI-फर्स्ट देश बनाया जाए और 2030 तक 10 मिलियन भारतीयों को AI कौशल में प्रशिक्षित किया जाए, जिसमें टियर-II और टियर-III शहरों और महिलाओं पर खास ध्यान होगा।
माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही माइक्रोसॉफ्ट 365 कोपायलट (Microsoft 365 Copilot) लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसमें डेटा देश में प्रोसेस होगा। इसका मतलब है कि AI डेटा भारत में गवर्नेंस और कंप्लायंस के नियमों के तहत सुरक्षित रहेगा। यह सुविधा सरकारी विभाग, बैंकिंग, फाइनेंस, बीमा और हेल्थ सेक्टर्स के लिए बेहद अहम होगी।
सत्या नडेला का यह दौरा बताता है कि भारत ग्लोबल AI इनोवेशन, टैलेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर का केंद्र बनता जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट का यह निवेश न सिर्फ टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देगा, बल्कि भारत-अमेरिका सहयोग को भी मजबूत करेगा। इसके जरिए डिजिटल ट्रेड, वर्कफोर्स स्किलिंग और इनक्लूसिव ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा।