इंडिगो प्लाइट टेक ऑफ के दाैरान यात्री ने खोला इमरजेंसी एग्जिट डोर, जानें फिर क्या हुआ

हैदराबाद से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में प्लेन टेकऑफ के दौरान एक पैसेंजर ने इमरजेंसी एग्जिट डोर खोल दिया। इससे सभी पैसेंजर दहशत में आ गए। तुरंत डोर बंद किया गया। आरोपी यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

नेशनल डेस्क। हैदराबाद से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में सफर कर रहे एक यात्री ने उड़ान भरने के दौरान प्लेन की इमरजेंसी एग्जिट डोर ओपेन कर दी। इससे फ्लाइट में सभी पैसेंजर और स्टाफ दहशत में आ गए। हालांकि तुरंत ही इमरजेंसी एग्जिट डोर को बंद कर दिया गया।

हैदराबाद से दिल्ली की इंडिगो फ्लाइट में पैसेंजर की हरकत
दिल्ली एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले हैदराबाद से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए इंडिगो की फ्लाइट में सवार यात्री फुरोकोन हुसैन (40) इमरजेंसी एग्जिट डोर के पास स्थित सीट पर बैठै थे। आरोप है कि उन्होंने प्लेन टेक ऑफ होने के दौरान अचानक इमरजेंसी एग्जिट डोर खोल दिया। डोर खुलते ही दूसरे पैसेंजर घबरा गए वहीं पायलट और अन्य स्टाफ कर्मचारियों के भी होश उड़ गए। किसी तरह फौरन डोर को बंद किया गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. Dubai-Mumbai IndiGo flight में नशे में धुत्त होकर साथी यात्रियों से लड़ने लगे दो यात्री, फ्लाइट क्रू को भी किया परेशान

इंडिगो फ्लाइट 6E 5605 में हुई घटना
यह घटना इंडिगो की फ्लाइट 6E 5605 में हुई। प्लेन के दिल्ली हवाई अड्डे पर उतने के बाद आरोपी व्यक्ति को सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक यात्री सीट 18ए पर बैठा था जो इमरजेंसी एग्जिट डोर के करीब था। बताया जा रहा है कि घटना के बाद इमरजेंसी डोर के कवर को तुरंत बंद कर दिया गया और आरोपी यात्री को भी दूसरी सीट पर बैठा दिया गया। सिक्योरिटी एक्सपर्ट के मुताबिक इमरजेंसी एग्जिट विंडो के हैंडल पर एक कवर होता है जो इसे केबिन के दबाव या किसी अन्य कारण से खुलने से बचाता है। इंडियन एयरलाइंस के सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स एसएस पनेसर के मुताबिक यदि वह कवर हटा दिया जाता है तो हैंडल खुला रहता है और किसी भी कारण से खुल सकता है। यह प्लेन के लिए खतरनाक है।

ये भी पढ़ें.  एयर होस्टेस के चेहर पर मारा मुक्का, कपड़े उतारकर रैंप वॉक.. Vistara Flight में इटली की महिला पैसेंजर का हंगामा

यात्रियों को दिए जाते हैं इंस्ट्रक्शन्स
जिन यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट डोर के करीब सीटें दी जाती हैं उन्हें बताया जाता है कि उन्हें कवर या हैंडल के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। अगर कोई यात्री ऐसा करता है तो जाहिर है कि वह जानबूझ कर शरारत कर रहा है। ऐसा करने से प्लेन को और यात्रियों की जान को भी खतरा हो सकता है। एयरलाइन की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market