मुंबई से फुकेत जा रही इंडिगो की फ्लाइट को मिली धमकी, चेन्नई में उतरा गया विमान

Published : Sep 19, 2025, 10:21 PM IST
Indigo Flight

सार

Mumbai to Phuket IndiGo Flight: मुंबई से फुकेत जा रहे इंडिगो के एक विमान को धमकी भरा मैसेज मिला। विमान उस समय बंगाल की खाड़ी से ऊपर था। उसे चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है। विमान की सुरक्षा जांच की गई।

IndiGo flight Diverted: मुंबई से थाइलैंड के फुकेत जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को शुक्रवार को चेन्नई डायवर्ट किया गया। विमान को सुरक्षा संबंधी खतरा था। इंडिगो के एयरबस A320 विमान (फ्लाइट 6E 1089) ने मुंबई से अपराह्न 3:33 बजे टेकऑफ किया। विमान बंगाल की खाड़ी के ऊपर उड़ रहा था तभी धमकी भरा मैसेज मिला। इसके बाद पायलटों ने विमान का रास्ता बदला और चेन्नई में उतारा।

सुरक्षा संबंधी खतरे के चलते चेन्नई में उतरा विमान

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "19 सितंबर 2025 को मुंबई से फुकेत के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान 6E 1089 को विमान में सुरक्षा संबंधी खतरे के कारण चेन्नई की ओर मोड़ दिया गया। स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार संबंधित अधिकारियों को तुरंत इस संबंध में बताया गया। चेन्नई में विमान की आवश्यक सुरक्षा जांच की गई। फुकेत एयरपोर्ट पर नाइट कर्फ्यू के कारण यात्रा देर रात के लिए फिर से शुरू करने का कार्यक्रम बनाया गया है।"

इंडिगो ने कहा- सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

इंडिगो ने कहा कि वह "ग्राहकों की असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ग्राहकों को नाश्ता दिया गया है। उनके साथ नियमित अपडेट शेयर किए जा रहे हैं। हमारे लिए ग्राहक, चालक दल और विमान की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।"

यह भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमला, 2 जवानों की मौत, 5 घायल

चेन्नई एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारियों ने विमान की जांच की। सूत्रों के अनुसार, बाद में इस धमकी को झूठा अलार्म माना गया। उचित समय पर फुकेत के लिए यात्रा फिर से शुरू करने की व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें- पांचवीं पास शख्स ने PM Modi के नाम पर की 2700 करोड़ की ठगी, देशभर में 150 से ज्यादा केस दर्ज

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें