
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने उमर अब्दुल्ला के सिंधु जल संधि निलंबन और तुलबुल बैराज निर्माण संबंधी बयान को उकसावे वाला बताया है। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के कगार से लौटे हैं और अब शांति की बात होनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने भारत सरकार और पाकिस्तान दोनों से अपने निर्णयों पर पुनर्विचार करने की अपील की है।