परिवार के लोगों को दुबई जाने से रोकने के लिए नशेड़ी ने पुलिस को फोन कर कहा- फ्लाइट में है बम

Published : Aug 27, 2022, 12:51 PM ISTUpdated : Aug 27, 2022, 01:02 PM IST
परिवार के लोगों को दुबई जाने से रोकने के लिए नशेड़ी ने पुलिस को फोन कर कहा- फ्लाइट में है बम

सार

परिवार के दो सदस्य दुबई नहीं जा सकें इसके लिए एक नशेड़ी ने पुलिस को फोन कर विमान में बम रखे जाने की झूठी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने विमान के चप्पे-चप्पे की जांच की, लेकिन विस्फोटक नहीं मिला। 

चेन्नई। इंडिगो का एक विमान (Indigo flight) चेन्नई के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शनिवार सुबह दुबई के लिए उड़ान भरने वाला था। विमान को सुबह 7.20 बजे टेकऑफ करना था। यात्री भी एयरपोर्ट पहुंच गए थे और विमान में सवार होने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस कंट्रोल रूम को आए एक फोन कॉल ने हलचल मचा दी। 

फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि दुबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बम रखा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई। यात्रियों को विमान में सवार होने से रोक दिया गया। इसके बाद विमान के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। कहीं कोई विस्फोटक नहीं मिला, जिससे एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद पुलिस ने फोन करने वाले को पकड़ा तो बम धमाके की धमकी देने के कारण का खुलासा हो गया। 

यह भी पढ़ें- नशेड़ी पायलटों की वजह से जिंदगियां दांव पर! ड्रग रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 4 पायलट और 1 एटीसी को ड्यूटी से हटाया

180 यात्रियों को हुई परेशानी
पुलिस को फोन करने वाला व्यक्ति नशेड़ी निकला। उसके परिवार के दो लोग दुबई जा रहे थे। वह उन्हें दुबई नहीं जाने देना चाहता था। इसके चलते उसने पुलिस को फोन कर विमान में बम होने की झूठी जानकारी दी। नशेरी की इस हरकत के चलते विमान के दुबई के लिए उड़ान भरने में देर हुई और करीब 180 यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें-  NEET की परीक्षा देने आई छात्राओं को किया गया था underwear उतारने को मजबूर, अब मिली राहत वाली खबर

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?