परिवार के लोगों को दुबई जाने से रोकने के लिए नशेड़ी ने पुलिस को फोन कर कहा- फ्लाइट में है बम

परिवार के दो सदस्य दुबई नहीं जा सकें इसके लिए एक नशेड़ी ने पुलिस को फोन कर विमान में बम रखे जाने की झूठी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने विमान के चप्पे-चप्पे की जांच की, लेकिन विस्फोटक नहीं मिला। 

चेन्नई। इंडिगो का एक विमान (Indigo flight) चेन्नई के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शनिवार सुबह दुबई के लिए उड़ान भरने वाला था। विमान को सुबह 7.20 बजे टेकऑफ करना था। यात्री भी एयरपोर्ट पहुंच गए थे और विमान में सवार होने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस कंट्रोल रूम को आए एक फोन कॉल ने हलचल मचा दी। 

फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि दुबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बम रखा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई। यात्रियों को विमान में सवार होने से रोक दिया गया। इसके बाद विमान के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। कहीं कोई विस्फोटक नहीं मिला, जिससे एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद पुलिस ने फोन करने वाले को पकड़ा तो बम धमाके की धमकी देने के कारण का खुलासा हो गया। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें- नशेड़ी पायलटों की वजह से जिंदगियां दांव पर! ड्रग रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 4 पायलट और 1 एटीसी को ड्यूटी से हटाया

180 यात्रियों को हुई परेशानी
पुलिस को फोन करने वाला व्यक्ति नशेड़ी निकला। उसके परिवार के दो लोग दुबई जा रहे थे। वह उन्हें दुबई नहीं जाने देना चाहता था। इसके चलते उसने पुलिस को फोन कर विमान में बम होने की झूठी जानकारी दी। नशेरी की इस हरकत के चलते विमान के दुबई के लिए उड़ान भरने में देर हुई और करीब 180 यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें-  NEET की परीक्षा देने आई छात्राओं को किया गया था underwear उतारने को मजबूर, अब मिली राहत वाली खबर

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?