Published : Sep 19, 2023, 02:48 PM ISTUpdated : Sep 19, 2023, 02:50 PM IST
96 साल पुराना संसद भवन एक स्वर्णिम इतिहास बनकर यादों में सिमट गया। 19 सितंबर को इस भवन में संसद की कार्यवाही का अंतिम दिन था। आइए देखते हैं नई संसद भवन की इनसाइड फोटोज...
नई दिल्ली. 96 साल पुराना संसद भवन एक स्वर्णिम इतिहास बनकर यादों में सिमट गया। 19 सितंबर को इस भवन में संसद की कार्यवाही का अंतिम दिन था। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने सबके साथ ग्रुप फोटो खिंचाई। इसके बाद तमाम सांसद सेंट्रल हॉल पहुंचे। आइए देखते हैं नई संसद भवन की इनसाइड फोटोज...
212
ये तस्वीर 30 सितंबर, 2023 की है, जब पीएम मोदी नए संसद भवन में चल रहे कामों का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
312
नये संसद भवन में इस्तेमाल हुई सागौन की लकड़ियां महाराष्ट्र के नागपुर से लाई गई थी।
412
नई संसद दुनिया की सबसे बड़े एरिया में फैली संसदों में एक है। यह 9.5 एकड़ जमीन पर बनी है।
512
नई संसद का पीएम मोदी ने 28 मई, 2023 को उद्घाटन किया था।
612
नई संसद भवन में लगे राजस्थानी पत्थरों पर खूबसूरत नक्काशी की गई है।
712
नई संसद में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की प्रसिद्ध कालीन लगाई गई है।
812
नई संसद में बांस से बने फर्श त्रिपुरा की पहचान हैं।
912
पुरानी इमारत में लोकसभा और राज्यसभा में क्रमशः 550 और 250 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था थी। नए भवन में लोकसभा में 888 सांसदों और राज्यसभा में 384 सदस्यों को बैठाया जा सकता है।
1012
नए भवन में मौजूदा संसद भवन की तरह सेंट्रल हॉल नहीं है।
1112
नई इमारत को अहमदाबाद स्थित एचसीपी डिजाइन और वास्तुकार बिमल पटेल के नेतृत्व में डिजाइन किया गया है।