नई संसद की Inside photos: नए भारत की बुलंद तस्वीरें, जानिए कुछ खासियतें
96 साल पुराना संसद भवन एक स्वर्णिम इतिहास बनकर यादों में सिमट गया। 19 सितंबर को इस भवन में संसद की कार्यवाही का अंतिम दिन था। आइए देखते हैं नई संसद भवन की इनसाइड फोटोज...
Amitabh Budholiya | Published : Sep 19, 2023 9:18 AM IST / Updated: Sep 19 2023, 02:50 PM IST
नई दिल्ली. 96 साल पुराना संसद भवन एक स्वर्णिम इतिहास बनकर यादों में सिमट गया। 19 सितंबर को इस भवन में संसद की कार्यवाही का अंतिम दिन था। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने सबके साथ ग्रुप फोटो खिंचाई। इसके बाद तमाम सांसद सेंट्रल हॉल पहुंचे। आइए देखते हैं नई संसद भवन की इनसाइड फोटोज...
ये तस्वीर 30 सितंबर, 2023 की है, जब पीएम मोदी नए संसद भवन में चल रहे कामों का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
नये संसद भवन में इस्तेमाल हुई सागौन की लकड़ियां महाराष्ट्र के नागपुर से लाई गई थी।
नई संसद दुनिया की सबसे बड़े एरिया में फैली संसदों में एक है। यह 9.5 एकड़ जमीन पर बनी है।
नई संसद का पीएम मोदी ने 28 मई, 2023 को उद्घाटन किया था।
नई संसद भवन में लगे राजस्थानी पत्थरों पर खूबसूरत नक्काशी की गई है।
नई संसद में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की प्रसिद्ध कालीन लगाई गई है।
नई संसद में बांस से बने फर्श त्रिपुरा की पहचान हैं।
पुरानी इमारत में लोकसभा और राज्यसभा में क्रमशः 550 और 250 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था थी। नए भवन में लोकसभा में 888 सांसदों और राज्यसभा में 384 सदस्यों को बैठाया जा सकता है।
नए भवन में मौजूदा संसद भवन की तरह सेंट्रल हॉल नहीं है।
नई इमारत को अहमदाबाद स्थित एचसीपी डिजाइन और वास्तुकार बिमल पटेल के नेतृत्व में डिजाइन किया गया है।