ओल्ड संसद भवन के अंदर की यादगार तस्वीरेंः मोदी-खड़गे ने मिलाया हाथ, PM के सम्मान में खड़ी हुईं सोनिया

पुराने संसद भवन का 19 सितंबर को आखिरी दिन रहा। इस दौरान संसद की पुरानी बिल्डिंग के सेंट्रल हॉल में विदाई समारोह रखा गया। दो घंटे तक चले इस विदाई समारोह में मोदी-खड़गे जहां हाथ मिलाते नजर आए, वहीं सोनिया गांधी भी PM मोदी के सम्मान में खड़ी दिखीं।

Ganesh Mishra | Published : Sep 19, 2023 9:05 AM IST / Updated: Sep 19 2023, 03:20 PM IST
112

पुराने संसद भवन के विदाई समारोह के दौरान पीएम मोदी ने 38 मिनट का भाषण दिया। इसके बाद उन्होंने सभी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम के सम्मान में सोनिया गांधी भी खड़ी हो गईं। वहीं मोदी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से हाथ मिलाते हुए नजर आए। 

212

ओल्ड संसद भवन के विदाई समारोह के दौरान कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। 

312

पुराने संसद भवन के विदाई समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में सोनिया गांधी ने हाथ जोड़कर उन्हें प्रणाम किया। 

412

ओल्ड संसद भवन के विदाई समारोह के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कुछ इस तरह मुलाकात की। 

512

पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ये सेंट्रल हॉल एक प्रकार से हमारी भावनाओं से भरा हुआ है। हमें भावुक भी करता है और कर्तव्य के लिए प्रेरित भी करता है।

612

PM मोदी ने अपने भाषण में कहा- ये सदन ऑर्टिकल 370, तीन तलाक, GST जैसे बड़े फैसलों के लिए याद रखा जाएगा। उन्होंने पुरानी बिल्डिंग का नाम 'संविधान सदन' रखने का प्रस्ताव भी रखा।

712

पीएम मोदी ने पुराने संसद भवन को ‘संविधान सदन’ कहने का प्रस्ताव रखा। इस पर सभी सांसदों ने मेज थपथपाकर सहमति दी। पीएम ने कहा- पुराने सदन की गरिमा कभी कम नहीं होनी चाहिए। 

812

PM ने कहा- आज हम यहां से विदाई लेकर संसद के नए भवन में बैठने वाले हैं और ये बहुत शुभ है कि ये अवसर गणेश चतुर्थी के मौके पर आया है। 

912

वहीं, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा- आज हम एक ऐतिहासिक घटना के साक्षी बनने जा रहे हैं। अंग्रेजी हुकूमत से लेकर आजादी में, अब तक हमने इस संसद के शानदार पलों को जिया है।

1012

पुराने संसद भवन के विदाई समारोह से पहले लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों ने सुबह सेंट्रल हॉल के पास एक साथ फोटो सेशन कराया।

1112

बता दें कि पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में अपने अनुभव साझा करते समय कुछ सांसद भावुक भी हो गए। वहीं कुछ सांसदों ने इसे गौरव का पल बताया। 

1212

पुराने संसद भवन के विदाई समारोह के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातचीत करते पीएम मोदी। 

ये भी देखें : 
यशोभूमि पर खर्च हुआ भारत मंडपम से दोगुना पैसा, देखें भव्य तस्वीरें 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos