ओल्ड संसद भवन के अंदर की यादगार तस्वीरेंः मोदी-खड़गे ने मिलाया हाथ, PM के सम्मान में खड़ी हुईं सोनिया
पुराने संसद भवन का 19 सितंबर को आखिरी दिन रहा। इस दौरान संसद की पुरानी बिल्डिंग के सेंट्रल हॉल में विदाई समारोह रखा गया। दो घंटे तक चले इस विदाई समारोह में मोदी-खड़गे जहां हाथ मिलाते नजर आए, वहीं सोनिया गांधी भी PM मोदी के सम्मान में खड़ी दिखीं।
Ganesh Mishra | Published : Sep 19, 2023 9:05 AM IST / Updated: Sep 19 2023, 03:20 PM IST
पुराने संसद भवन के विदाई समारोह के दौरान पीएम मोदी ने 38 मिनट का भाषण दिया। इसके बाद उन्होंने सभी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम के सम्मान में सोनिया गांधी भी खड़ी हो गईं। वहीं मोदी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से हाथ मिलाते हुए नजर आए।
ओल्ड संसद भवन के विदाई समारोह के दौरान कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।
पुराने संसद भवन के विदाई समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में सोनिया गांधी ने हाथ जोड़कर उन्हें प्रणाम किया।
ओल्ड संसद भवन के विदाई समारोह के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कुछ इस तरह मुलाकात की।
पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ये सेंट्रल हॉल एक प्रकार से हमारी भावनाओं से भरा हुआ है। हमें भावुक भी करता है और कर्तव्य के लिए प्रेरित भी करता है।
PM मोदी ने अपने भाषण में कहा- ये सदन ऑर्टिकल 370, तीन तलाक, GST जैसे बड़े फैसलों के लिए याद रखा जाएगा। उन्होंने पुरानी बिल्डिंग का नाम 'संविधान सदन' रखने का प्रस्ताव भी रखा।
पीएम मोदी ने पुराने संसद भवन को ‘संविधान सदन’ कहने का प्रस्ताव रखा। इस पर सभी सांसदों ने मेज थपथपाकर सहमति दी। पीएम ने कहा- पुराने सदन की गरिमा कभी कम नहीं होनी चाहिए।
PM ने कहा- आज हम यहां से विदाई लेकर संसद के नए भवन में बैठने वाले हैं और ये बहुत शुभ है कि ये अवसर गणेश चतुर्थी के मौके पर आया है।
वहीं, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा- आज हम एक ऐतिहासिक घटना के साक्षी बनने जा रहे हैं। अंग्रेजी हुकूमत से लेकर आजादी में, अब तक हमने इस संसद के शानदार पलों को जिया है।
पुराने संसद भवन के विदाई समारोह से पहले लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों ने सुबह सेंट्रल हॉल के पास एक साथ फोटो सेशन कराया।
बता दें कि पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में अपने अनुभव साझा करते समय कुछ सांसद भावुक भी हो गए। वहीं कुछ सांसदों ने इसे गौरव का पल बताया।
पुराने संसद भवन के विदाई समारोह के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातचीत करते पीएम मोदी।