मोची के पास जाकर झुके PM, चप्पल हाथ में लेकर जाना कैसे बनाते हैं, देखें 10 खास तस्वीरें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यशोभूमि (Yashobhoomi) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च किया। यशोभूमि में देशभर से कारीगरों को बुलाया गया था। पीएम कारीगरों से पास गए और उनसे बातचीत की।

Vivek Kumar | Published : Sep 17, 2023 10:04 AM IST / Updated: Sep 17 2023, 03:37 PM IST

110

यशोभूमि में चप्पल और जूते बनाने वाले मोची भी आए थे। पीएम एक मोची के पास गए। उन्होंने झुककर एक चप्पल को हाथ में उठाया और जाना कि इसे कैसे तैयार किया जाता है।

210

पीएम विश्वकर्मा योजना को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर लॉन्च किया गया। पीएम ने भगवान विश्वकर्मा को प्रणाम किया।

310

नरेंद्र मोदी मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कारीगरों के पास गए और उनसे बातचीत की।

410

नरेंद्र मोदी ने मिट्टी के बर्तन पर पेंटिंग करने वाले कलाकार से बात की।

510

यशोभूमि में लगाई गई प्रदर्शनियों का भ्रमण करते हुए पीएम मोदी इस वृद्ध महिला के पास गए और उनसे बात की।

610

नरेंद्र मोदी ने कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं से बात की।

710

पीएम मोदी ने दर्जी का काम करने वाली इस महिला से बातचीत की।

810

पीएम मोदी ने सिलाई कढ़ाई करने वाली महिला से उनके काम के बारे में बातचीत की।

910
1010

पीएम मोदी ने डिजाइनर कपड़े तैयार करने वाली इस महिला से बातचीत की।

यह भी पढ़ें- मेट्रो में मोदी: लड़की ने संस्कृत में पीएम को दी जन्मदिन की बधाई, सेल्फी की लगी होड़- Watch Video

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos