सार

द्वारका में बने यशोभूमि का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो ट्रेन में सवार होकर पहुंचे। ट्रेन में उन्हें लोगों ने जन्मदिन की बधाई दी। एक युवती ने संस्कृत में गीत सुनाकर पीएम को शुभकामनाएं दी।

नई दिल्ली। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन (Narendra Modi Birthday) है। इस अवसर पर पूरे देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहीं पीएम के बड़े पोस्टर का दूध और जल से अभिषेक किया गया तो कहीं पूजा की गई।

नरेंद्र मोदी मेट्रो में सवार होकर द्वारका में बने यशोभूमि का उद्घाटन करने पहुंचे। पीएम मेट्रो में बच्चों से मिले और महिलाओं व अन्य लोगों से बातचीत की। इस दौरान एक युवती ने पीएम को संस्कृत में गीत सुनाकर जन्मदिन की बधाई दी।

 

 

मेट्रो ट्रेन में यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं और बच्चों से मुलाकात की। उन्हों छोटे-छोटे बच्चों को दुलारा। इस दौरान महिलाओं ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली।

 

 

यह भी पढ़ें- एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर पीएम मोदी ने देश को किया समर्पित, देखें यशोभूमि की तस्वीरें