Modi का Family Tree: मोदी के परिवार में कौन-कौन, जानें कहां हैं उनके 4 भाई और 1 बहन

Published : Sep 17, 2023, 12:17 PM ISTUpdated : Sep 17, 2023, 12:30 PM IST

Narendra Modi Birthday: PM मोदी 17 सितंबर को 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1950 में आज ही के दिन गुजरात के वडनगर में पैदा हुए मोदी के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं लेकिन उनकी फैमिली के बारे में कम ही पता है। जानते हैं मोदी की फैमिली के बारे में।

PREV
19
PM मोदी के 5 भाई और एक बहन

PM मोदी अपने 6 भाई-बहनों में से तीसरे नंबर के हैं। वो अपने भाई सोमाभाई और अमृतभाई से छोटे हैं, जबकि प्रहलाद और पंकज से बड़े हैं। नरेन्द्र मोदी की एक बहन भी है, जिनका नाम बसंतीबेन है।

29
नरेन्द्र मोदी के पिता 6 भाई थे

नरेंद्र मोदी के दादा का नाम मूलचंद मगनलाल मोदी था। उनके 6 लड़के हुए। यानी मोदी के पिता 6 भाई हैं। इनके नाम दामोदरदास, नरसिंह दास, नरोत्तम दास, जगजीवन दास, कांतिलाल और जयंतीलाल हैं। कांतिलाल और जयंती लाल टीचर थे।

39
मोदी के सबसे छोटे भाई के साथ रहती थीं मां हीराबेन

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन अपने सबसे छोटे बेटे पंकज के साथ गुजरात के गांधीनगर में रहती थीं। मां के बर्थडे पर मोदी हर साल उनसे आशीर्वाद लेने जाते थे। 30 दिसंबर, 2022 को उनका निधन हो गया।

49
मोदी की बहन का नाम बसंतीबेन

नरेंद्र मोदी की इकलौती बहन का नाम बसंतीबेन है। वहीं नरेन्द्र मोदी के जीजा का नाम हंसमुख लाल मोदी है। वसंतीबेन हाउसवाइफ हैं। बसंतीबेन के पति हंसमुख भाई LIC में थे।

59
PM मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम सोमाभाई

नरेन्द्र मोदी से बड़े 2 भाई हैं। इनमें सबसे बड़े भाई का नाम है सोमाभाई मोदी है। वे स्वास्थ्य विभाग में काम करते थे और अब रिटायर हो चुके हैं। सोमाभई अब अहमदाबाद में एक ओल्ड ऐज होम चलाते हैं।

69
PM मोदी के दूसरे भाई का नाम प्रहलाद भाई

मोदी के दूसरे भाई का नाम प्रह्लादभाई मोदी है। वो अहमदाबाद में फेयर प्राइस दुकान चलाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका टायर का शोरूम भी है।

79
PM मोदी के तीसरे भाई का नाम अमृत मोदी

मोदी से छोटे दो भाई हैं। इनमें चौथे नंबर के अमृत भाई मोदी हैं। वे अहमदाबाद में रहते हैं। इनकी पत्नी का नाम चंद्रकांता बेन है। अमृत भाई कभी लेथ मशीन ऑपरेटर थे।

89
मोदी के चौथे भाई का नाम पंकज

मोदी के पांचवें और सबसे छोटे भाई का नाम पंकज भाई मोदी है। पंकज गांधीनगर में रहते हैं। इनकी पत्नी का नाम सीताबेन है। पंकज इन्फॉर्मेशन डिपार्टमेंट से रिटायर्ड हुए हैं।

99
पेट्रोल पंप पर काम करते हैं मोदी के चचेरे भाई

नरेंद्र मोदी के सगे चाचा नरसिंह दास मोदी हैं। उनके बेटे भरत भाई मोदी आज भी वडनगर से 65 किमी दूर एक पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। नरेंद्र मोदी के दूसरे कजिन ब्रदर भी छोटा-मोटा काम-धंधा करते हैं।

ये भी देखें : 

मोदी के 73 Look: संघ के स्वयंसेवक से प्रधानमंत्री तक, देखें मोदी का सबसे अलग अंदाज

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories