प्रदर्शनी हॉलों को एक भव्य फोएर एरिया से जोड़ा गया है, जिसे स्पेशल डिजाइन करने के साथ तांबे की छत से तैयार किया गया है। इसकी वजह से विभिन्न रोशनदानों से आने वाले लाइट्स को फिल्टर कर अनोखा अनुभव कराएगा। फ़ोयर में मीडिया रूम, वीवीआईपी लाउंज, क्लोक फैसिलिटीज, विजिटर्स इंफार्मेशन सेंटर, टिकटिंग जैसे विभिन्न सहायता क्षेत्र होंगे।