नहीं मिली राहतः पहलवान सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत 25 जून तक बढ़ाई गई, सागर हत्याकांड में हुए थे अरेस्ट

Published : Jun 11, 2021, 02:44 PM ISTUpdated : Jun 11, 2021, 02:45 PM IST
नहीं मिली राहतः पहलवान सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत 25 जून तक बढ़ाई गई, सागर हत्याकांड में हुए थे अरेस्ट

सार

पहलवान सुशील कुमार 23 मई को गिरफ्तार किए गए थे। उन पर युवा पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है। माॅडल टाउन में एक फ्लैट को लेकर दोनों पहलवानों में विवाद हुआ था।

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय रेसलर सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत 25 जून तक बढ़ा दी गई है। पहलवान सागर राणा मर्डर केस में सुशील कुमार अरेस्ट किए गए थे। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया है। वह मंडोली जेल में हैं।

यह भी पढ़ें : डूब गया एक चमकता सितारा: हरियाणा में बॉक्सर-मॉडल और एक्टर की सरेआम हत्या, कोई कसूर नहीं फिर भी मार दिया

23 मई को सुशील कुमार किए गए थे गिरफ्तार

पहलवान सुशील कुमार 23 मई को गिरफ्तार किए गए थे। उन पर युवा पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है। माॅडल टाउन में एक फ्लैट को लेकर दोनों पहलवानों में विवाद हुआ था। इस फ्लैट में सागर रहता था जोकि सुशील की पत्नी के नाम पर था। बताया जा रहा है कि सागर किराया नहीं देता था। किराया को लेकर सुशील और सागर में तनातनी शुरू हो गई थी। बीते चार मई को विवाद काफी बढ़ गया। आरोप है कि सुशील कुमार अपने कुछ पहलवान साथियों के साथ मिलकर सागर को किडनैप करना चाहा। इसी बीच छत्रसाल स्टेडियम में दोनों पक्षों में मारपीट हुई। सुशील का पक्ष उन पर भारी पड़ा और इन लोगों ने लाठी डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी।  

यह भी पढ़ें : मर्डर के इल्जाम में जेल में बंद सुशील कुमार की इच्छाओं पर फिरा पानी, अब पूरी नहीं होगी स्पेशल डिमांड

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम