कश्मीर को नए साल पर सरकार ने दिया तोहफा, महीनों से बंद इस सेवा को किया गया शुरू

केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 को निष्प्रभावी करने के बाद से जम्मू-कश्मीर में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई थी। जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा अब जम्मू-कश्मीर में एसएमएस और इंटरनेट सेवाओं को मंगलवार आधी रात से शुरू कर दिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2020 2:44 AM IST / Updated: Jan 01 2020, 08:36 AM IST

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर को नए साल का तोहफा मिला है। मंगलवार आधी रात से कश्मीर के सभी इलाकों में एसएमएस सुविधा बहाल कर दी गई है। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों में इंटरनेट सेवा को शुरू कर दिया गया है। दरअसल, 5 अगस्त को धारा 370 हटाए जाने के बाद से घाटी में लैंडलाइन, इंटरनेट और शॉर्ट मैसेज सर्विस की सुविधा पर रोक लगा दी गई थी। 

आधी रात में बहाल हुई सेवा 

Latest Videos

जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि मंगलवार आधी रात से सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में भी ब्राडबैंड सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। मोबाइल सेवा बहाल करने के इस कदम का कश्मीर में स्वागत किया गया है।  स्थानीय लोगों का मानना है कि सरकार को जनता के लिए ब्राडबैंड इंटरनेट सेवाओं को भी अब बहाल करना चाहिए।

धीरे-धीरे सरकार बहाल कर रही सेवाएं 

केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 को निष्प्रभावी करने के बाद से जम्मू-कश्मीर में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई थी। अब इस पाबंदी में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है। पहले लैंडलाइन बहाल की गई और फिर पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाओं को शुरू किया गया। इसके बाद जम्मू में ब्राडबैंड इंटनेट को बहाल किया गया, जबकि कश्मीर में इस पर अब भी रोक है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election