
इंदौर. मध्य प्रदेश के महू में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां पातालपानी स्थित एक निजी फार्म हाउस में बनी लिफ्ट गिर गई। जिसमें पाथ इंडिया के मालिक समेत 6 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, अग्रवाल परिवार के इस फार्म हाउस में करीब 70 फीट ऊंचा टावर बना हुआ था, जहां से पातालपानी का नजारा दिखता है। इस टावर पर कैप्सूल लिफ्ट बनी हुई थी जो अचानक नीचे आ गिरी।
इनकी हुई मौत
इस घटना में मृतकों के नाम पुनीत अग्रवाल, पलक, पलकेश, नव, गौरव और आर्यवीर है। महू के एएसपी धर्मराज मीणा मौके पर मौजूद हैं और आगे की कार्रवाई जारी है। पाथ इंडिया के मालिक पुनीत अग्रवाल का परिवार नया साल मनाने अपने फार्महाउस गया था जहां यह दर्दनाक घटना हो गई।
देश के बड़े कांट्रेक्टरों में हैं शुमार
बता दें, पाथ इंडिया के मालिक पुनीत अग्रवाल देश के बड़े कांट्रेक्टरों में से एक थे. पाथ इंडिया ने देश के कई राज्यों में महत्वपूर्ण रोड प्रोजेक्ट्स पर काम किया है जिसमें नेशनल और स्टेट हाईवे शामिल हैं। 1996 में बनी पाथ इंडिया कंपनी मुख्य रूप से ब्रिज कंस्ट्रक्शन, हाईवे कंस्ट्रक्शन और टोल रोड बनाने और उसकी मेंटेनेंस का काम देखती है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.