Nuh Violence: हरियाणा में इंटरनेट और स्कूल बंद, केंद्र सरकार ने आरएएफ की 5 कंपनियां भेजी

हरियाणा के नूंह में बवाल के बाद हालात बदतर हो गए हैं। प्रदेश सरकार की डिमांड पर केंद्र आऱएफ की 5 कंपनियां भेज दी हैं। स्कूल-कॉलेज भी मंगलवार को बंद किए गए हैं। इंटरनेट सेवा भी बुधवार तक बंद कर दी गई है। 

Yatish Srivastava | Published : Aug 1, 2023 12:10 AM IST / Updated: Aug 01 2023, 09:19 AM IST

नेशनल डेस्क। हरियाणा के नूंह में बवाल के बाद हालात बदतर हो गए हैं। प्रदेश सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने आरएएफ की पांच कंपनियां भेजी हैं। वहीं हिंसा को देखते हुए चार जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। संदिग्ध कस्बों और शहरों के इलाकों पर आरएएफ कंपनी तैनात कर दी गई है।

नूंह में बवाल के बाद डीजीपी पीके अग्रवाल और सीआईडी प्रमुख एडीजीपी आलोक मित्तल मेवात पहुंच गए हैं। नाजुक हालात को देखते हुए प्रदेशभर की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। सभी एसपी से संवेदनशील गांवों, कस्बों और शहरों में कड़ी निगरानी और सुरक्षा का आदेश दिया है। खुफिया विभाग की विंग्स को भी अपने क्षेत्रों में तमाम गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें नूंह हिंसा: चल रहीं थी गोलियां, हर तरफ आगजनी, पथराव...इस तरह महादेव ने बचा ली 2500 लोगों की जान

सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान पर होगी कार्रवाई
सीआईडी चीफ की ओर से जारी निर्देशों में सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है। अगर पर कोई भड़काऊ बयान पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है। नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है। नूंह और फरीदाबाद में बुधवार तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे। नूंह और पलवल जिले में दसवीं कंपार्टमेंट और डीएलएड की परीक्षा रद्द कर दी गई है।

सीईडी के मुताबिक समुदाय विशेष के युवकों ने किया पथराव
हरियाणा खुफिया विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक नलहड़ के शिव मंदिर से फिरोजपुर झिरका तक निकाली जाने वाली यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं और पुलिस पर दूसरे समुदाय के कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की। इसके अलावा वहां से गुजर रहे वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें  हरियाणा के नूंह में हिंसक झड़प: शोभायात्रा पर पथराव के बाद जला दीं 40 गाड़ियां, धारा 144 लागू-इंटरनेट बंद

केंद्र ने हरियाणा में तैनात की आरएएफ
नूंह में हालात का काबू करने के लिए हरियाणा सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने रैपिड एक्शन फोर्स की पांच कंपनियां तत्काल भेज दी हैं। इसके अलावा सीआरपीएफ की चार कंपनियां जिनमें दो महिला कंपनियां भी हैं। प्रदेश में रैपिड एक्शन फोर्स की सात, बीएसएफ की दो और आईटीबीपी की दो कंपनियां और दी जाएंगी। वहीं जम्मू, अहमदाबाद और प्रयागराज से इन कंपनियों के जवान नूंह के लिए रवाना किए गए हैं।

भिवानी एसपी को नूंह का अतिरिक्त चार्ज
हरियाणा सरकार के प्रवक्ता के अनुसार जिला प्रशासन की पहल पर देर रात नूंह में दोनों समुदाय के बीच बैठक हुई। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधायक आफताब अहमद, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, जिला प्रमुख जान मोहमद, नरेंद्र शर्मा समेत कई लोगों ने भाग लिया। मंगलवार सुबह 11 बजे एक बार फिर दोनों समुदायों की बैठक कराई जाएगी। भिवानी के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को नूंह जिले की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। नरेंद्र बिजारणिया ने नूंह पहुंचकर चार्ज संभाल लिया है।

Share this article
click me!