सार
हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया। दो गुट आपस में भिड़ने के बाद तनाव की स्थिति बन गई। आगजनी और तोड़फोड़ हुई। प्रसासन ने धारा 144 लागू कर दी है। दो दिन इंटरनेट भी बंद रहेगा।
नूंह. हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को दो गुट आपस में भिड़ने के बाद तनाव की स्थिति बन गई। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे के पर जमकर पत्थरबाजी और आगजनी कर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं इस हिंसक झड़प के दौरान फायरिंग भी की गई। साथ तीन दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को आग लगा दी गई। इस घटना के बाद सरकार और प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लगाते हुए 2 अगस्त यानी 2 दिन के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह बवाल विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुआ। दो लोगों की गोली लगने से मौत की भी खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।
नूंह की हिंसक झड़प में 20 से ज्यादा लोग जख्मी
दरअसल. सोमवार को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा नलेश्वर शिव मंदिर से जैसे ही शुरू हुई तो खेडला गांव के पास यात्रा पर पथराव किया गया। इसके बाद देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई और हिंसक झड़प होने लगी। दोनों तरफ से लोग भड़क गए और 30 से 40 गाड़ियों में आग लगा दी। पत्थरबाजी के अलावा फायरिंग भी की गई। पुलिस ने जब दोनों गुटों को रोकने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया गया। इस घटना में 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
नूंह जिले की सीमाएं सील, हालात से निपटने बाहर से बुलाई फोर्स
बता दें कि हालत इतने बिगड़ने लगे की नूंह प्रशासन ने मामले पर काबू पाने के लिए दूसरे जिले से पुलिस फोर्स बुलाई। इसके बाद जिले से लगने वाली सभी सीमाएं सील कर दी गईं। वहीं प्रशासन ने तत्काल दो दिन के लिए पूरे जिले में इंटरनेट बंद कर दिया। झड़प के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत की स्थिति बनी हुई है। तनाव को देखते हुए भारी संख्या में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। किसी बाहरी आदमी को एंट्री नहीं दी जा रही है।
मंदिर के पास पहले से जमा था उपद्रवियों का एक गुट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही ब्रजमंडल यात्रा शिव मंदिर के पास पहुंची तो वहां पर दो गुटों के बीच हंगामा होने लगा। बताया जाता है वहां पर बड़ी संख्या में उपद्रवियों का एक गुट पहले से जमा था। बस आमना-सामना होते ही दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। हिंदू संगठनों और ब्रजमंडल यात्रा पर कुछ शरारती तत्व के लोगों ने हमला कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले पर काबू करने की कोशिश की।
सबसे संवेदनशील इलाका है मेवात-नूंह
बता दें कि मेवात-नूंह की गिनती हरियाणा का सबसे संवेदनशील इलाकों में होती है। यहां पर आए दिन दो गुटों के भिड़ने की खबर आती रहती हैं। वजह यहां बड़ी संख्या में एक समुदाय के लोग रहते हैं। इन सबको देखते हुए प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी है। बताया जाता है कि इस हिंसक झड़प में कई महिलाएं और बच्चे भी शिकार हुए हैं। जो कि नल्हड़ मंदिर के अंदर ही अभी फंसे हुए हैं।
ये भी पढ़ें
Nuh Violence: हरियाणा में इंटरनेट और स्कूल बंद, केंद्र सरकार ने आरएएफ की 5 कंपनियां भेजी