लॉकडाउन: IRCTC ने 30 अप्रैल तक सभी प्राइवेट ट्रेनें रद्द कीं, यात्रियों को वापस मिलेगा टिकट का पैसा

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने उसके द्वारा चलाई जाने वालीं सभी प्राइवेट ट्रेनों को 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया है। आईआरसीटीसी द्वारा अभी 2 तेजस और एक काशी महाकाल ट्रेन चलाईं जाती हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2020 2:40 PM IST

नई दिल्ली.  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने उसके द्वारा चलाई जाने वालीं सभी प्राइवेट ट्रेनों को 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया है। आईआरसीटीसी द्वारा अभी 2 तेजस और एक काशी महाकाल ट्रेन चलाईं जाती हैं। IRCTC ने साफ कर दिया है, जिन लोगों ने इन ट्रेनों में टिकट कराए हैं, उन्हें पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। 

IRCTC के प्रवक्ता ने कहा, आईआरसीटीसी ने सभी ट्रेनों को 30 अप्रैल तक कैंसिल करने का फैसला किया है। 
 
चार लाख लोगों को खाना उपलब्ध करा रहा IRCTC
कोरोना वायरस से निपटने के लिए IRCTC भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है। आईआरसीटीसी ने भी लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। आईआरसीटीसी लॉकडाउन में देशभर में 4 लाख लोगों को खाना उपलब्ध करा रहा है। आईआरसीटीसी 28 जगहों पर किचन चल रही हैं।

दिल्ली में सुबह 6 बजे से खाना बनना शुरू हो जाता है और 11 बजे तक बनकर तैयार हो जाता है। वहीं 1 बजे से शाम का खाना बनना शुरू हो जाता है, यह 6 बजे तक बनकर तैयार हो जाता है। यह खाना आरपीएफ जवान, दिल्ली पुलिस और अफसरों को बांटा जाता है। 

14 अप्रैल तक बंद हैं सभी ट्रेनें
भारत में लॉकडाउन के चलते 14 अप्रैल तक सभी पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें बंद हैं। केवल जरूरी सामानों की डिलिवरी करने के लिए कुछ स्पेशल पार्सल ट्रेनें चल रही हैं। 
 

Share this article
click me!