लॉकडाउन: IRCTC ने 30 अप्रैल तक सभी प्राइवेट ट्रेनें रद्द कीं, यात्रियों को वापस मिलेगा टिकट का पैसा

Published : Apr 07, 2020, 08:10 PM IST
लॉकडाउन: IRCTC ने 30 अप्रैल तक सभी प्राइवेट ट्रेनें रद्द कीं, यात्रियों को वापस मिलेगा टिकट का पैसा

सार

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने उसके द्वारा चलाई जाने वालीं सभी प्राइवेट ट्रेनों को 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया है। आईआरसीटीसी द्वारा अभी 2 तेजस और एक काशी महाकाल ट्रेन चलाईं जाती हैं।

नई दिल्ली.  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने उसके द्वारा चलाई जाने वालीं सभी प्राइवेट ट्रेनों को 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया है। आईआरसीटीसी द्वारा अभी 2 तेजस और एक काशी महाकाल ट्रेन चलाईं जाती हैं। IRCTC ने साफ कर दिया है, जिन लोगों ने इन ट्रेनों में टिकट कराए हैं, उन्हें पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। 

IRCTC के प्रवक्ता ने कहा, आईआरसीटीसी ने सभी ट्रेनों को 30 अप्रैल तक कैंसिल करने का फैसला किया है। 
 
चार लाख लोगों को खाना उपलब्ध करा रहा IRCTC
कोरोना वायरस से निपटने के लिए IRCTC भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है। आईआरसीटीसी ने भी लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। आईआरसीटीसी लॉकडाउन में देशभर में 4 लाख लोगों को खाना उपलब्ध करा रहा है। आईआरसीटीसी 28 जगहों पर किचन चल रही हैं।

दिल्ली में सुबह 6 बजे से खाना बनना शुरू हो जाता है और 11 बजे तक बनकर तैयार हो जाता है। वहीं 1 बजे से शाम का खाना बनना शुरू हो जाता है, यह 6 बजे तक बनकर तैयार हो जाता है। यह खाना आरपीएफ जवान, दिल्ली पुलिस और अफसरों को बांटा जाता है। 

14 अप्रैल तक बंद हैं सभी ट्रेनें
भारत में लॉकडाउन के चलते 14 अप्रैल तक सभी पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें बंद हैं। केवल जरूरी सामानों की डिलिवरी करने के लिए कुछ स्पेशल पार्सल ट्रेनें चल रही हैं। 
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली