IRCTC ने शुरू किया 11 दिन का नया सस्ता टूर पैकेज, शिरडी साई और ज्योतिर्लिंग के होंगे दर्शन, इतनी है कीमत

Published : Jul 11, 2022, 05:34 PM IST
IRCTC ने शुरू किया 11 दिन का नया सस्ता टूर पैकेज, शिरडी साई और ज्योतिर्लिंग के होंगे दर्शन, इतनी है कीमत

सार

IRCTC Tour Package: इस दौरे में उज्जैन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग और मनमाड में शिरडी साई और त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग शामिल होंगे।

नेशनल /ऑटो डेस्क. भारतीय रेलवे मध्य और पश्चिमी भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए एक नया पैकेज लेकर आया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन महाराष्ट्र के शिरडी साईं मंदिर से गुजरात के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग तक टूर पैकेज दे रहा है। आईआरसीटीसी टूरिज्म (IRCTC Tourism ) द्वारा पेश किए गए 11 दिन और 10 रात के टूर पैकेज में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर भी शामिल होंगे। शिरडी और ज्योतिर्लिंग यात्रा की शुरुआत बिहार के दरभंगा स्टेशन से 10 अक्टूबर से होगी। 

टूर पैके की कीमत और डिटेल्स 

टूर पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 18,450 रुपए और आराम श्रेणियों के लिए 29,620 रुपए होगी। इस टूर पैकेज में यात्री थर्ड एसी और स्लीपर क्लास के डिब्बों में यात्रा कर सकेंगे। एक विशेष ट्रेन 10 अक्टूबर को शाम 4 बजे दरभंगा स्टेशन से रवाना होगी और यात्रियों को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पाटलिपुत्र स्टेशनों से चढ़ना होगा। पैकेज में स्थानीय यात्रा खर्च के साथ नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना शामिल होगा।

डेस्टिनेशन और बुकिंग 

डेस्टिनेशन में उज्जैन (महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग), द्वारका (द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग), सोमनाथ (सोमनाथ ज्योतिर्लिंग) और मनमाड (शिरडी साई दर्शन और त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग) शामिल है। इच्छुक व्यक्ति इस टूर पैकेज को आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट-www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, जोनल ऑफिस और रीजनल ऑफिस के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन के लिए भी IRCTC लाया खास टूर पैकेज

आईआरसीटीसी एयर टूर पैकेज के साथ महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर और बहुत कुछ कवर करें। यह दौरा 6 दिन और 5 रात का है और इसमें पर्यटकों के ठहरने और यात्रा की व्यवस्था शामिल है। इसकी शुरुआत 5 अगस्त को लखनऊ से होगी। 

यह भी पढ़ेंः- 

नए डिजाइन और धांसू फीचर से लैस नई Hyundai Alcazar Prestige XE हुई लॉन्च, जाने कीमत और खासियत

ये हैं इंडिया की टॉप 5 सबसे किफायती 125 सीसी स्कूटर, बेहतरीन माइलेज के साथ मिलता है शानदार डिजाइन

PREV

Recommended Stories

क्या बढ़ जाएगी SIR की डेडलाइन? यूपी और बंगाल समेत 11 राज्यों पर EC का बड़ा फैसला आज
IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'