IRCTC ने लॉन्च किया चंडीगढ़-शिमला और कुफरी का 5 रात-6 दिन का टूर पैकेज, जानिए पूरी डिटेल्स

Published : Feb 28, 2023, 11:44 AM IST
IRCTC launches 5 nights 6 days tour package

सार

भारत के विभिन्न क्षेत्रों के बीच पर्यटन और कल्चरल एक्टिविटीज को प्रमोट करने मकसद से IRCTC एक बढ़िया टूर पैकेज लेकर आया है। IRCTC ने कन्फर्म ट्रेन टिकट के साथ पांच रातों और छह दिनों के रेल टूर पैकेज की घोषणा की है।

नई दिल्ली. भारत के विभिन्न क्षेत्रों के बीच पर्यटन और कल्चरल एक्टिविटीज को प्रमोट करने मकसद से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) एक बढ़िया टूर पैकेज लेकर आया है। IRCTC ने कन्फर्म ट्रेन टिकट के साथ पांच रातों और छह दिनों के रेल टूर पैकेज की घोषणा की है। यह दौरा तीन स्थानों को कवर करेगा जो चंडीगढ़, शिमला और कुफरी हैं।

यह टूर पैकेज 15 अप्रैल, 2023 से 14 जुलाई, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। यह लखनऊ से शुरू होगा और यही पर वापस समाप्त होगा। पैकेज को साल में दो बार आयोजित किया जाएगा- अप्रैल से जुलाई तक पीक पीरियड और दिसंबर से जनवरी तक लीन पीरियड।

इस टूर पैकेज के दौरान यात्री चंडीगढ़ में रोज़ गार्डन, रॉक गार्डन, और मनसा देवी मंदिर, शिमला में पिंजौर गार्डन और माल रोड और लोकल पर्यटन स्थलों और कुफरी में सुखना झील सहित लोकप्रिय पर्यटन स्थलों का दौरा करेंगे। आगे और वापसी दोनों यात्राओं के लिए ट्रेन रिजर्वेशन लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में होगा।

पीक पीरियड के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को सेकेंड एसी में सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 39,225 रुपये का भुगतान करना होगा। डबल और ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए क्रमशः 22,170 रुपये और 17,620 रुपये खर्च होंगे।

थर्ड एसी क्लास में यात्रा करने वालों को सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए 38,025 रुपये और डबल और ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए क्रमशः 20,970 रुपये और 16,420 रुपये का भुगतान करना होगा।

लीन पीरियड के दौरान, यात्रियों को सेकंड एसी में सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 37,740 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 21,055 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 16,875 रुपये का भुगतान करना होगा।

टिकट बुक करने के लिए यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या उनसे 8287930908 और 8287930902 पर संपर्क कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ने अप्रैल से आठ दिवसीय 'बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा' के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाने की भी घोषणा की है।

यह भी पढ़ें

लद्दाख में खराब मौसम के बीच हिम्मत देखिए, आइस वॉल क्लाइम्बिंग में ऐसे बर्फीले पहाड़ों पर चढ़ गए ITBP के जवान

शिवमोग्गा एयरपोर्ट के उद्घाटन पर बोले मोदी-वो दिन दूर नहीं जब भारत के नागरिक 'मेड इन इंडिया' वाले विमान में सफर करेंगे

 

PREV

Recommended Stories

IPS ईशा सिंह: कौन हैं ये ‘लेडी सिंघम’ जिन्होंने TVK की रैली में सबको हैरान कर दिया?
क्या बढ़ जाएगी SIR की डेडलाइन? यूपी और बंगाल समेत 11 राज्यों पर EC का बड़ा फैसला आज