सार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (27 फरवरी) को कर्नाटक के दौरे पर हैं। उन्होंने यहां शिवमोग्गा में नवनिर्मित हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। मोदी ने शिवमोग्गा में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (27 फरवरी) को कर्नाटक के दौरे पर हैं। उन्होंने यहां शिवमोग्गा में नवनिर्मित हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। कोरोनोवायरस महामारी से काफी प्रभावित होने के बाद देश का विमानन क्षेत्र रिकवरी पथ पर है। मोदी शिवमोग्गा में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। शिवमोग्गा हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ देशभर में हवाई संपर्क को बेहतर करने पर जोर देने प्रधानमंत्री के कदम को और बढ़ावा मिलेगा। नया हवाई अड्डा लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इस हवाई अड्डे का यात्री टर्मिनल भवन प्रति घंटे 300 यात्रियों को संभाल सकने में सक्षम है। यह हवाई अड्डा मलनाड क्षेत्र के शिवमोग्गा एवं अन्य पड़ोसी इलाकों की कनेक्टिविटी और पहुंच को बेहतर करेगा।  

मोदी ने अपनी स्पीच में कहीं ये बातें

आज, शिवमोग्गा को अपना हवाई अड्डा मिल गया है। यह लंबे समय से चली आ रही मांग थी जो अब पूरी हो गई है। हवाई अड्डा भव्य और सुंदर है। यह कर्नाटक की परंपरा और टेक्नोलॉजी का एक अनूठा काम्बिनेशन दिखाता है। आज मुझे एक बार फिर कर्नाटक के विकास से जुड़े हजारों-करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण और शिलान्यास का अवसर मिला है। आज शिवमोगा को अपना एयरपोर्ट मिला है, यह बहुत ही भव्य और सुंदर है। यह सिर्फ एयरपोर्ट नहीं है बल्कि इस क्षेत्र के जवानों के सपनों की नई उड़ान का अभियान है।

कोई गाड़ी हो या सरकार... डबल इंजन लगता है तो उसकी स्पीड कई गुना बढ़ जाती है। पहले जब कर्नाटक के विकास की चर्चा होती थी तो ये बड़े शहरों तक ही सीमित रहती थी लेकिन हमारी सरकार विकास को कर्नाटक के गांवों तक... टियर-2 और टियर-3 शहरों तक पहुंचाने का काम कर रही है।

येदुरप्पा जी का जन्मदिन है

मोदी ने कहा-यह दिन एक और वजह से खास है। आज, येदियुरप्पा जी का जन्मदिन है, और मैं उनके लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने अपना जीवन गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। एविएशन सेक्टर में नई संभावनाएं बनने जा रही हैं। आज हवाई यात्रा का विस्तार भाजपा सरकार की नीतियों और फैसलों के कारण है। 2014 में, देश में केवल 74 हवाई अड्डे थे। पिछले 9 साल में 74 नए एयरपोर्ट बनाए गए हैं।

शिवमोग्गा प्रकृति, संस्कृति और कृषि की भूमि है। यह नया एयरपोर्ट शिवमोग्गा के लिए विकास का नया द्वार खोलेगा। यह क्षेत्र भारत के सबसे उपजाऊ स्थानों में से एक है। हम यहां विभिन्न प्रकार की फसलें पा सकते हैं। यह इस स्थान को एक कृषि केंद्र के रूप में स्थापित करता है।

रोजगार के नए अवसर

मोदी ने कहा-अच्छी कनेक्टिविटी से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर इस पूरे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनाने जा रहा है। आज शिवमोगा और इस क्षेत्र की माताओं-बहनों के जीवन को आसान बनाने के लिए भी एक बड़ा अभियान चल रहा है। ये अभियान है 'हर घर नल से जल' पहुंचाने का। बीजेपी की सरकार गांव-गरीब और किसान की सरकार है, बीजेपी की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम करने वाली सरकार है।

बीजेपी की सरकार माताओं-बहनों के स्वाभिमान, माताओं-बहनों के लिए अवसर और माताओं-बहनों के सशक्तिकरण के रास्ते पर चलने वाली सरकार है।हवाई अड्डा पर्यटकों की आमद के साथ क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा। साथ ही इससे रोजगार भी सृजित होंगे।

भारत का यह अमृतकाल विकसित भारत बनाने का काल है। आजादी के बाद पहली बार यह अवसर आया है... पूरी दुनिया में भारत की गूंज सुनाई दे रही है। हमें मिलकर आगे बढ़ना है, मिलकर चलना है.. हमें एक साथ चल कर हमारे कर्नाटक के लोगों के सपनों को पूरा करना है। भाजपा सरकार गरीबों के कल्याण और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करती है। इसलिए हमने हर तरह से उनकी मदद करने की कोशिश की। यह अमृत काल भारत को विकसित देश बनाने का समय है। दुनिया भर के निवेशक भारत में निवेश करना चाहते हैं। निवेश से कर्नाटक और इसके युवाओं को मदद मिलेगी।

pic.twitter.com/fP6VblFOlx

 

जानिए कर्नाटक में मोदी का प्रोग्राम

शिवमोग्गा हवाई अड्डे का दौरा एवं निरीक्षण। शिवमोग्गा में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। बेलगावी में कई विकास पहलों की आधारशिला और पीएम-किसान की 13वीं किस्त की रिलीजिंग।

प्रधानमंत्री शिवमोग्गा में दो रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें शिवमोग्गा-शिकारीपुरा-रानेबेन्नूर नई रेलवे लाइन और कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो शामिल हैं।

सड़कों के विकास की कई परियोजनाओं का शिलान्यास। कुल 215 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित की जाने वाली इन परियोजनाओं में ब्यंदूर-रानेबेन्नूर को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग -766सी पर शिकारीपुरा शहर के लिए नई बाईपास सड़क का निर्माण; मेगारावल्ली से अगुम्बे तक राष्ट्रीय राजमार्ग -169ए का चौड़ीकरण; और राष्ट्रीय राजमार्ग 169 पर तीर्थाहल्ली तालुक के भारतीपुरा में नए पुल का निर्माण शामिल है।

जल जीवन मिशन के तहत 950 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बहु-ग्राम योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास। 

शिवमोग्गा शहर में 895 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 44 स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का भी उद्घाटन।

बेलगावी में प्रोजेक्ट्स

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 13वीं किस्त की लगभग 16,000 करोड़ रुपये की राशि आठ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को सीधे ट्रांसफर।

रीडेवलप बेलगावी रेलवे स्टेशन भवन राष्ट्र को समर्पित। यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लगभग 190 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस रेलवे स्टेशन का रीडेवलप किया गया है। लोंडा-बेलगावी-घाटप्रभा ब्लॉक के बीच रेलवे लाइन डबल लाइन प्रोजेक्ट। लगभग 930 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की गई यह परियोजना व्यस्तम मुंबई-पुणे-हुबली-बेंगलुरु रेलमार्ग पर लाइन क्षमता को बढ़ाएगी।

जल जीवन मिशन के तहत बहु-ग्राम योजना की छह परियोजनाओं का शिलान्यास। इनकी लागत करीब 1585 करोड़ रुपए है। इससे 315 से अधिक गांवों की लगभग 8.8 लाख आबादी लाभान्वित होगी।

यह भी पढ़ें

PM मोदी से मिलकर उत्साहित हुए जर्मन चांसलर-'हमें आशा है कि दोनों देशों के संबंध को और मजबूत कर सकेंगे'

पोस्ट बजट वेबिनार में PM मोदी-आज भारत को दुनिया manufacturing hub के रूप में देख रही है, निवेश को लेकर उनमें उत्साह है