18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज सोमवार (24 जून) से शुरू होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह शामिल होगा।
18th lok sabha: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज सोमवार (24 जून) से शुरू होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह शामिल होगा। इस दौरान लगातार दो दिनों तक शपथ दिलाई जाएगी। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि पहला सत्र हंगामेदार हो सकता है, क्योंकि विपक्ष 26 जून को स्पीकर के चुनाव, NEET-UG और UGC-NET में पेपर लीक के आरोपों के संबंध में चर्चा कर घेरने की कोशिश कर सकता है। इस तरह से ये सत्र BJP के नेतृत्व वाली NDA सरकार के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होने वाला है।
पहले सेशन की शुरुआत में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति भी की जाएगी। .राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भाजपा विधायक भर्तृहरि महताब को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाएंगी। इसके बाद महताब लोकसभा के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन के सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए मुलाकात करेंगे। 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।
ये भी पढ़ें: हैक हुआ इस सरकारी बैंक का X अकाउंट, पिछले हफ्ते भी हैकर्स ने किया था बवाल
किन मुद्दों पर NDA को घेर सकती है कांग्रेस?
आम चुनावों के बाद यह 18वीं लोकसभा का पहला सत्र है, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 293 सीटें हासिल की और इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें जीतीं, जिनमें से कांग्रेस के पास 99 सीटें थीं। इस बीच आज सुबह 10 बजे संसद स्थित CPP Office में नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसदों की बैठक बुलाई गई है। जहां पर वो संसद में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA पार्टी को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट 2024 (NEET-UG) में कथित अनियमितताओं को लेकर घेरने का प्लान बना सकती है।
इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पहले ही बीजेपी पर निशाना साध चुके हैं और कहा है कि वो छात्रों के साथ खड़े है। इसके अलावा प्रोटेम स्पीकर के रूप में BJP नेता भर्तृहरि महताब की नियुक्ति पर विवाद हो सकता है, क्योंकि विपक्ष ने दावा किया कि कांग्रेस सदस्य के सुरेश को स्पीकर बनाना चाहिए था क्योंकि वो सबसे वरिष्ठ सदस्य है। उनकी सरकार ने उपेक्षा की है।
ये भी पढ़ें: यूजीसी-नेट पेपर लीक की जांच करने नवादा पहुंची सीबीआई टीम पर हमला, 8 नामजद और 200 अज्ञात लोगों पर एफआईआर