क्या गौतम अडानी या डॉ.प्रीति अडानी बनने जा रहे राज्यसभा सदस्य? अडानी समूह ने बयान जारी कर दी जानकारी

राज्यसभा की खाली 57 सीटों के लिए चुनाव डेट का ऐलान हो गया है। इस ऐलान के साथ ही उद्योगपति गौतम अडानी या डॉ.प्रीति अडानी के राज्यसभा में जाने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। देश के 15 राज्यों में राज्यसभा की सीटें खाली हैं। 

Dheerendra Gopal | Published : May 14, 2022 6:57 PM IST / Updated: May 15 2022, 12:28 AM IST

नई दिल्ली। देश के 15 राज्यों में राज्यसभा की 57 सीटों के लिए चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) होने वाले हैं। दस जून को होने वाले चुनाव के लिए आयोग ने पूरे कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। राज्यसभा सदस्य के लिए होने वाले चुनाव में इस बार सबसे अधिक सीटें बीजेपी के हिस्से में आ सकती हैं। चुनाव तिथियों के ऐलान के साथ ही कैडिडेट्स को लेकर भी अटकलें लगाई जाने लगी हैं। सोशल मीडिया पर राज्यसभा के लिए दो नामों की सबसे अधिक चर्चा है। मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani)और उनकी पत्नी डॉ.प्रीति अडानी (Dr.Preeti Adani)की। दोनों में से किसी एक को राज्यसभा में भेजने के लिए बीजेपी (BJP) द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। अडानी समूह ने इन अटकलों को लेकर एक बयान जारी किया है। 

क्या कहा है अडानी समूह ने अपने बयान में?

Latest Videos

अडानी समूह ने बयान जारी कर बताया है कि हम गौतम अडानी व डॉ.प्रीति अडानी को राज्यसभा की सीट दिए जाने की मीडिया रिपोर्टिंग से वाकिफ हैं। हालांकि, यह पूरी तरह से गलत रिपोर्ट है। बिजनेस समूह ने अपने बयान में कहा कि यह हर बार खबर उड़ाई जाती है जब भी राज्यसभा में सीट खाली होती है। यह बहुत ही दु:खद है कि इस तरह से उनके नामों को जबरिया घसीटा जाता है। न ही गौतम अडानी या डॉ.प्रीति अडानी या अडानी परिवार का कोई सदस्य राजनीति में जाने को इच्छुक है न ही कोई राजनीतिक दल ज्वाइन करना चाहता है। 

राज्यसभा की किस राज्य में कितनी सीटों के लिए होगा चुनाव

राज्यसभा के लिए 15 राज्यों से 57 एमपी चुनकर आने हैं। बीते दिनों इन सभी सीटों पर निर्वाचित सांसदों का कार्यकाल खत्म हुआ है। आंध्र प्रदेश में चार सीटों पर चुनाव होने हैं तो छत्तीसगढ़ से दो राज्यसभा की सीटों पर चुनाव होने हैं। मध्य प्रदेश में तीन सीटों पर चुनाव होंगे, कर्नाटक में चार सीटें खाली हैं। ओडिशा में तीन सीटें खाली हैं, महाराष्ट्र में छह सीटें खाली हैं, राजस्थान में चार सीटें खाली हैं तो पंजाब में दो और उत्तराखंड में एक सीटों पर चुनाव होने जा रहा है। बिहार में भी पांच सीटें राज्यसभा की खाली हैं। झारखंड और हरियाणा में दो-दो राज्यसभा की सीटों के लिए चुनाव की घोषणा हुई है। 

चुनाव आयोग ने घोषित किया कार्यक्रम

भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 57 सीटों के लिए चुनाव तिथियों का ऐलान कर दिया है। चुनाव का नोटिफिकेशन 24 मई को जारी होगा। पर्चा की जांच 1 जून को वहीं नाम वापसी की तारीख 3 जून को है। सभी सीटों के लिए 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी। शाम पांच बजे से मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों के कार्यालयों में चुनावी हलचल फिर से शुरू है। सबसे अधिक सीटों का फायदा इस बार बीजेपी को होने जा रहा है जबकि सबसे अधिक नुकसान कांग्रेस को होगा। क्योंकि बीते विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के हाथों से कई राज्यों की सत्ता फिसल चुकी है। 

ये भी पढ़ें : 

भारत के गेहूं निर्यात ban के खिलाफ G-7 के कृषि मंत्रियों का ग्रुप, ओजडेमिर बोले-हर कोई ऐसा करे तो संकट बढ़ेगा

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बोले-बीजेपी नकली हिंदुत्व वाली पार्टी, देश को कर रही गुमराह

त्रिपुरा में भी BJP ने चुनाव से पहले CM बदला:माणिक साहा होंगे नए मुख्यमंत्री, बिप्लब पार्टी के लिए काम करेंगे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts
देश के 28 मुख्यमंत्रियों की सैलरीः दिल्ली की CM आतिशी को मिलेगी तगड़ी तनख्वाह
Yogi Adityanath: सपा आज बन चुकी है दरिंदों की गैंग #Shorts
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video