दिल्ली में ISIS के 3 आतंकियों की खोज में NIA, इनकी पहचान बताने वाले को 3 लाख का इनाम

Published : Sep 30, 2023, 12:08 PM ISTUpdated : Sep 30, 2023, 02:08 PM IST
ISIS Terrorists In Delhi

सार

कुख्यात आतंकी संगठन ISIS दिल्ली को दहलाने की प्लानिंग कर रहा है। NIA को ऐसी सूचना मिली है कि स्लीपर सेल के तीन आतंकियों को एक्टिव किया गया है। इनकी तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 

नई दिल्ली। आतंकी संगठन ISIS राजधानी दिल्ली को दहलाने की प्लानिंग कर रहा है। इसके लिए स्लीपर सेल के तीन आतंकियों को एक्टिव किया गया है। NIA (National Investigation Agency) इन तीनों की तलाश कर रही है। अगर कोई व्यक्ति इनके बारे में सूचना देता है तो उसे तीन लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

NIA ने तीनों आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे देश में अभियान चला रही है। तीनों दिल्ली के हैं। ऐसी रिपोर्ट है कि ये IS (Islamic State) के स्लीपर सेल मॉड्यूल के हिस्सा हैं। इन्हें बड़ा आतंकी हमला करने का टास्क दिया गया है। इस सेल के सदस्य पुणे में भी हैं। पुणे से दिल्ली का एक युवक मोहम्मद शाहनवाज जुलाई में पुलिस हिरासत से भाग गया था। शाहनवाज माइनिंग इंजीनियर है। माना जा रहा है कि वह फर्जी नाम से एनसीआर में छिपा हुआ है। वह दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के एक मोहल्ले का रहने वाला है। दिल्ली के अन्य दो युवक - अब्दुल्ला उर्फ डायपरवाला और रिजवान मध्य दिल्ली के दरियागंज के रहने वाले हैं।

IS के स्लीपर सेल के सदस्य हैं तीनों आतंकी

खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार शाहनवाज,अब्दुल्ला और रिजवान IS के एक स्लीपर सेल के सदस्य हैं। वे IS के एजेंडा पर चलते हुए भारत सरकार के खिलाफ जंग शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं। IS का लक्ष्य भारत में इस्लामिक शासन स्थापित करना है। ऐसी संभावना है कि अब्दुल्ला ओमान भाग गया हो। एनआईए उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है। समझा जाता है कि उसने मामले से संबंधित विवरण नोडल एजेंसी और विदेश मंत्रालय के साथ साझा किया है।

पुणे के डायपर की दुकान चलाता था अब्दुल्ला

खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल्ला पुणे के कोंढवा इलाके में डायपर की दुकान चलाता था। उसने दुकान की आड़ में IED (improvised explosive devices) बनाए और उन्हें टेस्ट किया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और अन्य खुफिया एजेंसियों ने मॉड्यूल के सदस्यों को पकड़ने के लिए पिछले महीने देश भर में 100 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली है। तीनों आतंकी बार-बार स्थान बदलते हैं। ये अभी तक पकड़ में नहीं आए हैं।

पुलिस की पकड़ से भाग गया था शाहनवाज

पुणे पुलिस ने 17-18 जुलाई की दरम्यानी रात को शाहनवाज को पकड़ा था। वह एक बाइक चोरी करने की कोशिश कर रहा था तभी पकड़ा गया। आगे की पूछताछ के लिए ले जाए जाने के दौरान वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस ने बाद में पुणे में शाहनवाज के दो सहयोगियों को पकड़ लिया। इनसे हुई पूछताछ में अहम जानकारियां मिली हैं।

PREV

Recommended Stories

Sonia Gandhi's Birthday: PM मोदी ने सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई
4 साल के बच्चे को नहलाने गई मां, बाथरूम में दोनों की मौत-जो हुआ वो हर किसी के लिए है सबक!