
ISIS Plan For India. दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। एशियानेट को सूचना मिली है, उसके अनुसार यह संदिग्ध दक्षिण भारत में ISIS का बेस कैंप बनाना चाहते थे। इसी मकसद को पूरा करने के लिए दो संदिग्ध शाहनवाज और रिजवान ने केरल राज्य का दौरा भी किया था।
कर्नाटक के पश्चिम घाट के आसपास तलाशी जगह
रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने पहले पुणे का विजिट किया। फिर वहां से गोवा पहुंचे और इसके बाद वे केरल पहुंचे। केरल में वे कर्नाटक के उडुपी से पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने कासरगोड और कून्नूर के जंगली एरिया का भी दौरा किया था। वे पश्चिम घाट के आसपास छिपने की जगह तलाश रहे थे। स्पेशल सेल ने यह क्लियर किया है इन्होंने अपने छिपने की जगहों की तलाश के लिए ही इन स्थानों का दौरा किया था। वे गोवा, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश के फॉरेस्ट एरिया को टार्गेट बना रहे थे, जहां छिपने में आसानी हो। फिलहाल तीनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
राजनैतिक हत्याओं की भी प्लानिंग
पूछताछ में यह बात सामने आई है कि शाहनवाज विशेष तौर से कुछ राजनैतिक लोगों की हत्याएं करने का प्लान बना रहा था। उन्होंने कई राज्यों में धमाके करने का टेस्ट भी पूरा कर लिया था। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि शाहनवाज ने गुजरात के गांधीनगर और मुंबई में इन ह्त्याओं को अंजाम देने की प्लानिंग की थी। वे पॉलिटिकल लोगों के रूट पर बम ब्लास्ट करके दहशत फैलाना चाहते थे। उन्होंने दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड में ब्लास्ट का टेस्ट भी किया था। वहीं पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई ने भी दिल्ली में सीरियल धमाकों की योजना तैयार की थी। इसके बाद इनकी योजना अफगानिस्तान भागने की थी।
यह भी पढ़ें
Watch Video: PM Modi ने साधा बघेल सरकार पर निशाना, कहा- ‘झूठा प्रचार-घोटालेबाज सरकार’