
नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई (Israel Hamas War) के एक महीने हो गए हैं। अभी भी हमास द्वारा बंधक बनाए गए 200 से अधिक लोगों को मुक्त नहीं कराया जा सका है। दिवाली से पहले भारत में इजरायल के राजदूत ने भावुक अपील की है। उन्होंने भारत के लोगों से गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए लोगों के लिए 'आशा की दीया' जलाने की अपील की है।
गाजा पट्टी में इजरायल की जमीनी सेना हमास के विशाल सुरंग नेटवर्क का पता लगा रही है और उसे नष्ट कर रही है। अभी भी बंधकों का पता नहीं चला है। इस बीच भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलान ने भारतीयों से दिवाली से पहले 7 अक्टूबर के हमले के बाद से हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों के लिए 'आशा का दीया' जलाने को कहा है।
हमारे प्रियजनों के वापस आने की उम्मीद में जलाएं दीया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किए गए वीडियो में नाओर गिलान ने कहा कि हमास के आतंकवादियों ने एक महीने से हमारे 240 प्रियजनों को बंधक बना रखा है। हर दिवाली को हम दीये जलाकर भगवान राम की वापसी का जश्न मनाते हैं। इस दिवाली पर हम आपको हमारे प्रियजनों के वापस आने की उम्मीद में दीया जलाने के लिए आमंत्रित करते हैं।
गाजा सिटी को इजरायली सैनिकों ने घेरा
बता दें कि इजरायली सैनिकों ने हमास के मुख्य गढ़ गाजा सिटी को घेर लिया है। इजराइल का कहना है कि उसके सैनिक घनी आबादी वाले शहर के मध्य तक पहुंच गए हैं। वहीं, हमास का कहना है कि उसके लड़ाकों ने हमलावर बलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि हमारा लक्ष्य गाजा में हमास के आतंकवादी, उनके बुनियादी ढांचे, उनके कमांडर, बंकर और संचार कक्ष को खत्म करना है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.