
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajiv Chandrashekhar) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तीखा हमला किया है। उन्होंने गांधी सरनेम रखने को लेकर कांग्रेस नेता पर निशाना साधा और कहा कि किसी का नाम कॉपी करने से आप उनके जैसे नहीं बन जाते।
राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, "कहानी का सार, किसी का नाम कॉपी करने से आप उनके जैसे नहीं बन जाते। तथाकथित "गांधी" राजवंशों के लिए आगे क्या है? सबसे अच्छा कमेंट रीट्वीट किया जाएगा।"
यह भी पढ़ें- DeepFake मामले में सरकार का बड़ा कदम, 3 साल की होगी जेल- इतना देना पड़ेगा जुर्माना
केंद्रीय मंत्री ने दो इलेस्ट्रेशन भी शेयर किए हैं। पहले इलेस्ट्रेशन में महात्मा गांधी के जीवन को दिखाया गया है। इसके साथ ही लिखा गया है महात्मा गांधी तब। दूसरे इलेस्ट्रेशन पर लिखा गया है गांधी अब। इसमें पांच लोगों की तस्वीर है। सबसे आगे राहुल गांधी हैं। इसमें उन्हें बड़ी पोटली लिए दिखाया गया है। पोटली पर नेशनल हेराल्ड केस लिखा गया है। उनके पीछे अन्य कांग्रेसी नेता भी पोलटी लिए खड़े हैं।
यह भी पढ़ें- डीपफेक पर केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा-पीड़ित लोग कराएं एफआईआर
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.