इजराइल में हुए मिसाइल हमले के कारण एक भारतीय की मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। संभावना है कि ये हमला लेबनान में हिजबुल्ला की तरफ से किया गया है।
इजराइल. लेबनान द्वारा एक टैंक रोधी मिसाइल दागी गई। जो इजराइल के उत्तरी गलीली क्षेत्र में सोमवार को मार्गलियॉट के एक बगीचे में सुबह करीब 11 बजे आकर गिरी, इस हादसे में एक भारतीय की मौत सहित दो घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये तीनों दक्षिणी राज्य केरल के निवासी हैं। जानकारी के अनुसार इस हादसे में केरल के कोल्लम निवासी पैटनिबिन मैक्सवेल की मौत हो गयी। वहीं बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इजराइल हमास युद्ध में भारतीय की मौत
आपको बतादें कि इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में दोनों तरफ से लगातार हमले हो रहे हैं। इसी दौरान सोमवार को सुबह लेबनान ने एक मिसाइल हमला किया। ये मिसाइल इजराइल में एक बाग में आकर गिरी। जिसकी वजह से एक की मौत और दो घायल हुए हैं।
नहीं थम रहा इजराइल हमास युद्ध
गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध के बीच हमास की तरफ से लेबनान में हिजबुल्ला की तरफ से इजराइल पर हमला किया गया। वैसे 8 अक्टूबर से ही हर दिन उत्तरी इजराइल में कभी मिसाइल, कभी ड्रोन तो कभी रॉकेट हमले हो रहे हैं। जिसमें अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। ये हमले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें : भारत के पहले स्वदेशी फास्ट ब्रीडर रिएक्टर प्रोजेक्ट को पीएम मोदी ने देखा, रिएक्टर वॉल्ट और कंट्रोल रूम में ली जानकारी
बर्बाद हो गया गाजा, हजारों लोगों की मौत
आपको बतादें कि इजराइल हमास युद्ध के कारण गाजा पूरी तरह बर्बाद हो गया है। यहां लोगों के खाने पीने के लाले पड़ रहे हैं। लोगों को सिर छुपाने के लिए छत नहीं बची है। खाने के लिए राशन नहीं है। लोग इधर उधर कैंप में रहकर समय निकाल रहे हैं। वे हरदम अपनी जान बचाने की कोशिश में लगे रहते हैं। इस युद्ध को 150 से अधिक दिन हो चुके हैं। जिसमें फिलिस्तीन के 29 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इजराइल के भी 1100 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें : बेंगलुरू सहित 7 राज्यों में NIA की रेड, कैफे बलास्ट केस में 17 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन