जब एक साथ आए हीरोजः इसरो अध्यक्ष, रि. एयर मार्शल और बैडमिंटन सितारों ने मनाया भारत की जीत का जश्न

एशियानेट न्यूज नेटवर्क के नई दिल्ली ऑफिस के साथ भारत का सम्मान बढ़ाने वाले कई हीरो वर्चुअल मोड में एकजुट हुए। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी।

नई दिल्ली। एशियानेट न्यूज नेटवर्क के नई दिल्ली ऑफिस के साथ भारत का सम्मान बढ़ाने वाले कई हीरो वर्चुअल मोड में एकजुट हुए। Asian Games 2023 के लिए चीन गए भारत के बैडमिंटन स्टार्स, इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ और सेवानिवृत्त एयर मार्शल सूरज झा ने देश की उपलब्धियों का जश्न मनाया। इस दौरान एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी गईं। एशियानेट न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन राजेश कालरा ने इन अनमोल पलों को शेयर किया है।

वर्चुअल मोड में जुड़े ये हीरो

Latest Videos

सभी एक दूसरे से मीलों दूर थे, लेकिन अपने राष्ट्र के प्रति उनके साझा गौरव ने उन्हें एक साथ ला दिया था। भारत के बैडमिंटन सितारों ने मिशन मून के लिए सोमनाथ को बधाई दी। वहीं, सोमनाथ ने उन्हें Asian Games 2023 के लिए शुभकामनाएं दीं। बैडमिंटन सितारे सोमनाथ और एयर मार्शल के साथ बातचीत करके बहुत उत्साहित थे।

 

 

इस संबंध में राजेश कालरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा। उन्होंने लिखा, "हमारे बैडमिंटन सुपरस्टार इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ से मिलने के लिए बहुत उत्साहित थे। एशियन गेम्स के लिए चीन के हांगझू गई बैडमिंटन टीम वीडियो कॉल पर जुड़ी थी। बैडमिंटन खिलाड़ियों और इसरो अध्यक्ष ने देश का नाम रोशन करने के लिए एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दीं। हमारे साथ हाल ही में सेवानिवृत्त हुए एयर मार्शल सूरज झा भी थे। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं। हमारे देश के असली नायकों -सशस्त्र बलों, अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और खेल सितारों को एक-दूसरे की तारीफ करते देखना अवर्णनीय है। इसे केवल अनुभव किया जा सकता था। जय हिंद।"

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara