ISRO News: गगनयान मिशन के चार एस्ट्रोनॉट को दी जा रही खास ट्रेनिंग, Watch Video

इसरो ने गगनयान मिशन के लिए चुने गए चार अंतरिक्ष यात्रियों की ट्रेनिंग का वीडियो जारी किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि अंतरिक्ष में आने वाली चुनौतियों के लिए उन्हें कैसे तैयार किया जा रहा है।

नेशनल न्यूज। इसरो ने अपने गगनयान मिशन के तहत चार अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया है। इनमें से एक को अंतरिक्ष की यात्रा पर भेजा जाएगा। ऐसे में इन चारों एस्ट्रोनॉट को अंतरिक्ष पर जाने के लिए खास ट्रेनिंग दी जा रही है। इसरो ने इसका वीडियो भी रिलीज कर दिया है। वीडियो में दिखाया गया है कि एस्ट्रोनॉट के स्पेस में किन चीजों का सामना करना पड़ सकता है जिसके लिए उन्हें तैयार किया जा रहा है। चारों एस्ट्रोनॉट वायुसेना के ट्रेंड पायलट हैं। इसरो ने इन चारों का ट्रेनिंग देने के बाद एक को स्पेस में भेजने का मन बनाया है। 

स्पेस मिशन की ट्रेनिंग ले रहे ये चार अंतरिक्ष यात्री
इसरो की ओर से चार अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस मिशन के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें उन्हें अंतरिक्ष में कम ऑक्सीजन में रहने और भूख-प्यास आदि को लेकर ट्रेनिंग दी जा रही है। ये चारों अंतरिक्ष यात्री इन दिनों कठिन ट्रेनिंग से गुजर रहे हैं। जिन चार एस्ट्रोनॉट को ट्रेनिंग जा रही है उनके नाम प्रशांत नायर, अंगद प्रताप, अजित कृष्णन और शुभांशु शुक्ला हैं। 

Latest Videos

पढ़ें प्रशांत बी नायर कौन हैं? जानिए गगनयान मिशन के लिए चुने 4 एस्ट्रोनॉट को

 

 

23 अगस्त को मनाया जाएगा नेशनल स्पेस डे 
23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे मनाए जाने की तैयारियां चल रही है। इसी दिन भारत के चंद्रयान 3 ने दक्षिणी ध्रव पर सफल लैंडिग कर इतिहास रच दिया था। विश्व भर में भारत ने नया कीर्तिमा न स्थापित किया है। इसके बाद से इस दिन को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस घोषित कर दिया।

क्या है गगनयान मिशन 
इस मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्री को 400 किलोमीटर की कक्षा में भेजा जाएगा। तीन दिन तक स्पेस के संबंध में ज्यादा से ज्यादा जानकारियां जुटाने के बाद वे वापस आ जाएंगे। इसके लिए उन्हें खास ट्रेनिंग दी जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat