राहुल गांधी का आरोप- गौतम अदाणी को बचा रहे पीएम मोदी, जांच पर नहीं की कोई बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में भाषण देने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि उन्होंने सवालों के जवाब नहीं दिए। वह गौतम अदाणी को बचा रहे हैं। उन्होंने जांच कराने की बात नहीं की।

नई दिल्ली। अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद विपक्ष गौतम अदाणी (Gautam Adani) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमलावर है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में भाषण दिया और विपक्ष पर जमकर पलटवार किया। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि वह पीएम के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने पीएम पर गौतम अदाणी को बचाने का आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी अदाणी को बचा रहे हैं। उन्होंने जांच का आदेश नहीं दिया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब नहीं दिया। राहुल गांधी ने कहा, "मैं संतुष्ट नहीं हूं, लेकिन इसने सच्चाई सामने ला दी है। जांच कराने पर कोई बात नहीं हुई। अगर वे (नरेंद्र मोदी और गौतम अदाणी) दोस्त नहीं हैं तो उन्हें जांच पर सहमति जतानी चाहिए।"

Latest Videos

राहुल बोले- हुआ है बहुत बड़ा घोटाला

राहुल ने कहा, "रक्षा क्षेत्र की शेल कंपनियों की कोई जांच नहीं हुई। बेनामी पैसा एक हाथ से दूसरे हाथ में गया, लेकिन प्रधानमंत्री ने उस पर कुछ नहीं कहा। यह साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री उनकी रक्षा कर रहे हैं। मैं इसे समझता हूं। इसके कारण हैं। यह राष्ट्रीय सुरक्षा और देश के बुनियादी ढांचे से जुड़ा मुद्दा है। प्रधानमंत्री को कहना चाहिए था कि आरोपों की जांच होगी। यह बहुत बड़ा घोटाला है।"

यह भी पढ़ें- कांग्रेस को लेकर PM ने कहा- 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं'

नहीं मिले सवालों के जवाब

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अपने सवालों के जवाब मिले राहुल गांधी ने कहा, "मुझे पीएम से कोई जवाब नहीं मिला। प्रधानमंत्री सदमे में थे। मैंने कोई जटिल सवाल नहीं पूछा। मैंने केवल यह पूछा कि वह (अदाणी) कितनी बार आपके साथ गए हैं। वह आपसे कितनी बार मिले। मैंने साधारण सवाल किए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।" कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने संसद में प्रधानमंत्री के जवाब को ध्यान भटकाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि पीएम ने अपने पसंदीदा 'व्यवसायियों' के साथ अपने 'संबंधों' पर एक शब्द भी नहीं कहे।

यह भी पढ़ें- लाल चौक पर तिरंगा फहराने को याद कर बोले PM- आतंकियों ने पोस्टर लगा दी थी चुनौती, पाकिस्तान ने दागे थे गोले

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो