राहुल गांधी का आरोप- गौतम अदाणी को बचा रहे पीएम मोदी, जांच पर नहीं की कोई बात

Published : Feb 08, 2023, 07:20 PM ISTUpdated : Feb 08, 2023, 07:26 PM IST
Rahul Gandhi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में भाषण देने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि उन्होंने सवालों के जवाब नहीं दिए। वह गौतम अदाणी को बचा रहे हैं। उन्होंने जांच कराने की बात नहीं की।

नई दिल्ली। अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद विपक्ष गौतम अदाणी (Gautam Adani) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमलावर है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में भाषण दिया और विपक्ष पर जमकर पलटवार किया। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि वह पीएम के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने पीएम पर गौतम अदाणी को बचाने का आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी अदाणी को बचा रहे हैं। उन्होंने जांच का आदेश नहीं दिया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब नहीं दिया। राहुल गांधी ने कहा, "मैं संतुष्ट नहीं हूं, लेकिन इसने सच्चाई सामने ला दी है। जांच कराने पर कोई बात नहीं हुई। अगर वे (नरेंद्र मोदी और गौतम अदाणी) दोस्त नहीं हैं तो उन्हें जांच पर सहमति जतानी चाहिए।"

राहुल बोले- हुआ है बहुत बड़ा घोटाला

राहुल ने कहा, "रक्षा क्षेत्र की शेल कंपनियों की कोई जांच नहीं हुई। बेनामी पैसा एक हाथ से दूसरे हाथ में गया, लेकिन प्रधानमंत्री ने उस पर कुछ नहीं कहा। यह साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री उनकी रक्षा कर रहे हैं। मैं इसे समझता हूं। इसके कारण हैं। यह राष्ट्रीय सुरक्षा और देश के बुनियादी ढांचे से जुड़ा मुद्दा है। प्रधानमंत्री को कहना चाहिए था कि आरोपों की जांच होगी। यह बहुत बड़ा घोटाला है।"

यह भी पढ़ें- कांग्रेस को लेकर PM ने कहा- 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं'

नहीं मिले सवालों के जवाब

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अपने सवालों के जवाब मिले राहुल गांधी ने कहा, "मुझे पीएम से कोई जवाब नहीं मिला। प्रधानमंत्री सदमे में थे। मैंने कोई जटिल सवाल नहीं पूछा। मैंने केवल यह पूछा कि वह (अदाणी) कितनी बार आपके साथ गए हैं। वह आपसे कितनी बार मिले। मैंने साधारण सवाल किए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।" कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने संसद में प्रधानमंत्री के जवाब को ध्यान भटकाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि पीएम ने अपने पसंदीदा 'व्यवसायियों' के साथ अपने 'संबंधों' पर एक शब्द भी नहीं कहे।

यह भी पढ़ें- लाल चौक पर तिरंगा फहराने को याद कर बोले PM- आतंकियों ने पोस्टर लगा दी थी चुनौती, पाकिस्तान ने दागे थे गोले

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ज्ञान पोस्ट क्या है? क्या डाक सेवा सच में भारत के बच्चों की पढ़ाई बदल सकती है?
6 सरकारी नौकरी में बंपर भर्तियांः 37803 पद-₹1.4 लाख तक सैलरी, जानें अप्लाई की लास्ट डेट