twitter पर नाराज हुए IT मिनिस्टर-अभिव्यक्ति की आजादी का झंडा उठाकर कानून का पालन करने से नहीं बच सकते

Published : Jun 16, 2021, 02:57 PM IST
twitter पर नाराज हुए IT मिनिस्टर-अभिव्यक्ति की आजादी का झंडा उठाकर कानून का पालन करने से नहीं बच सकते

सार

आईटी नियमों का पालन नहीं करने पर इंटरमीडियरी प्लेटफॉर्म का दर्जा खो चुके twitter इंडिया की की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। यूपी के गाजियाबाद में फेक वीडियो वायरल होने से रोकने में नाकाम twitter पर आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने तीखा प्रहार किया है।

नई दिल्ली. सोशल मीडिया की नई गाइडलाइन को फॉलो करने में आनाकानी करने पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने twitter पर नाराजगी जताई है। उन्होंने गाजियाबाद मामले का जिक्र करते हुए कहा कि twitter ने यहां कोई एक्शन नहीं लिया। इससे पता चलता है कि फेक न्यूज से उसकी लड़ाई में अस्थिरिता है।

उन्होंने कहा कि आजादी के नाम पर कानून से नहीं बचा  जा सकता है। प्रसाद ने कहा है कि अगर किसी विदेशी संस्था को लगता है कि वो भारत में अभिव्यक्ति की आजादी का झंडाबरदार बनकर कानून का पालन करने से बच सकती है, तो ऐसा करना बेकार है। प्रसाद ने कहा कि 26 मई से प्रभाव में आई इंटरमीडियरी गाइडलाइन के अनुपालन में twitter असफल रहा है। twitter को कई मौके दिए गए, लेकिन उसने नए नियमों का पालन नहीं किया। 

यह भी पढ़ें
Twitter को लगा बड़ा झटका, IT नियमों का पालन नहीं करने की वजह से इंटरमीडियरी प्लेटफॉर्म खोया
लोनी वायरल वीडियो: बुजुर्ग की पिटाई को साम्प्रदायिक रंग देने पर twitter, पत्रकार और 2 कांग्रेस नेताओं पर FIR

 

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?