
नई दिल्ली. सोशल मीडिया की नई गाइडलाइन को फॉलो करने में आनाकानी करने पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने twitter पर नाराजगी जताई है। उन्होंने गाजियाबाद मामले का जिक्र करते हुए कहा कि twitter ने यहां कोई एक्शन नहीं लिया। इससे पता चलता है कि फेक न्यूज से उसकी लड़ाई में अस्थिरिता है।
उन्होंने कहा कि आजादी के नाम पर कानून से नहीं बचा जा सकता है। प्रसाद ने कहा है कि अगर किसी विदेशी संस्था को लगता है कि वो भारत में अभिव्यक्ति की आजादी का झंडाबरदार बनकर कानून का पालन करने से बच सकती है, तो ऐसा करना बेकार है। प्रसाद ने कहा कि 26 मई से प्रभाव में आई इंटरमीडियरी गाइडलाइन के अनुपालन में twitter असफल रहा है। twitter को कई मौके दिए गए, लेकिन उसने नए नियमों का पालन नहीं किया।
यह भी पढ़ें
Twitter को लगा बड़ा झटका, IT नियमों का पालन नहीं करने की वजह से इंटरमीडियरी प्लेटफॉर्म खोया
लोनी वायरल वीडियो: बुजुर्ग की पिटाई को साम्प्रदायिक रंग देने पर twitter, पत्रकार और 2 कांग्रेस नेताओं पर FIR
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.