इटली की PM मेलोनी बोलीं- मोदी को प्यार करते हैं दुनियाभर के लोग, वीडियो में देखें प्रधानमंत्री का रिएक्शन

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी दुनियाभर के सभी नेताओं के प्रिय हैं। उन्हें सभी जगह स्वीकार किया जाता है।

नई दिल्ली। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी भारत की यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मुलाकात की। इसके बाद दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के बाद जियोर्जिया मेलोनी ने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दुनियाभर के सभी नेताओं के सबसे प्रिय हैं। उन्हें दुनियाभर के लोग प्यार करते हैं। सभी जगह उनकी स्वीकार्यता है। यह वास्तव में साबित हो गया है कि वह एक प्रमुख नेता हैं। इसके लिए बधाई। मेलोनी द्वारा तारीफ किए जाने पर नरेंद्र मोदी मुस्कुरा पड़े।

Latest Videos

मेलोनी ने कहा,"हम उम्मीद करते हैं कि जी20 की अध्यक्षता वाला भारत शत्रुता (यूक्रेन में) की समाप्ति के लिए बातचीत की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने में केंद्रीय भूमिका निभा सकता है। बहुपक्षीय समुदाय को एक साथ रखना महत्वपूर्ण है। हमें उम्मीद है कि भारत की अध्यक्षता में इसमें मजबूती आएगी। जी 20 सम्मेलन के लिए सहयोग के लिए पीएम मोदी जानते हैं कि वह हमपर भरोसा कर सकते हैं। हम अपने रिश्ते को और मजबूत करने पर काम कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि हम एक साथ बहुत कुछ कर सकते हैं। हम आगे रिश्तों को मजबूत करना चाहते हैं। यही कारण है कि हमने भारत के साथ साझेदारी को रणनीतिक साझेदारी में बदलने का फैसला किया है। इटली और भारत के रिश्ते बेहद मजबूत हैं।"

भारत-इटली के बीच हुई रणनीतिक साझेदारी
इससे पहले नरेंद्र मोदी ने कहा, "प्रधानमंत्री मेलोनी की पहली भारत यात्रा पर मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूं। बाली में जी-20 सम्मेलन के दौरान हमारी पहली बैठक हुई थी। हमारी आज की चर्चाएं बहुत ही सार्थक और उपयोगी रहीं। इस साल भारत और इटली अपने द्विपक्षीय संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हमने भारत-इटली साझेदारी को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा देने का फैसला किया है। हमने अपने आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया।"

भारत में खुल रहे निवेश के अवसर
पीएम मोदी ने कहा, "हमारे मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान से भारत में निवेश के अपार अवसर खुल रहे हैं। हमने रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन, आईटी, सेमीकंडक्टर, टेलिकॉम और स्पेस जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।"

रक्षा सहयोग के क्षेत्र में शुरू हुआ नया अध्याय
उन्होंने कहा, "भारत और इटली के बीच एक स्टार्टअप ब्रिज की स्थापना की घोषणा आज हम कर रहे हैं। रक्षा सहयोग के क्षेत्र में दोनों देश एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं। भारत के डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में को-प्रोडक्शन और को डेवलपमेंट के अवसर बन रहे हैं। इससे दोनों देशों को लाभ होगा। हमने दोनों देशों की सेनाओं के बीच नियमित रूप से संयुक्त युद्ध अभ्यास और ट्रेनिंग कोर्स आयोजित करने का निर्णय लिया।"

मोदी ने कहा, "आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ लड़ाई में भारत-इटली कंधे से कंधा मिलकर चल रहे हैं। हमने इस सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की। भारत और इटली के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संबंध हैं। हमने वर्तमान समय की आवश्यकताओं के अनुसार इन संबंधों को एक नया स्वरूप और नई ऊर्जा देने पर विचार किया।"

यह भी पढ़ें- G20 विदेश मंत्रियों की मीटिंग के उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी बोले- ग्लोबल गवर्नेंस फेस हो चुकी है, दुनिया की संस्थाएं मुद्दों को हल करने में असफल

यूक्रेन संकट के हल के लिए शांति प्रक्रिया में योगदान देने को तैयार है भारत
पीएम ने कहा, "कोविड महामारी और यूक्रेन संघर्ष से उत्पन्न फूड, फ्यूल और फर्टिलाइजर के संकट से सभी देश प्रभावित हुए हैं। विकासशील देश पर इसका विशेषरूप से नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। यूक्रेन संघर्ष के शुरुआत से ही भारत ने यह स्पष्ट किया है कि इस विवाद को केवल बातचीत और कूटनीति के जरिए ही सुलझाया जा सकता है। भारत किसी भी शांति प्रक्रिया में योगदान देने के लिए तैयार है। हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में इटली की सक्रिय भागीदारी का भी स्वागत करते हैं।"

यह भी पढ़ें- अदाणी-हिंडनबर्ग विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने गठित किया विशेषज्ञ पैनल, गौतम अदाणी बोले- सच्चाई की होगी जीत

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts