जम्मू-कश्मीर: मलूरा में जबर्दस्त मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, 2-3 और छुपे होने की आशंका

जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई में मलूरा-परिमपोरा में एक आतंकी को मार गिराया गया है। आशंका है कि इलाके में 2-3 आतंकी और छुपे हो सकते हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके को खाली करा लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 28, 2021 4:45 PM IST / Updated: Jun 28 2021, 10:16 PM IST

श्रीनगर. शनिवार देर रात आतंकियों ने जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से ब्लास्ट किया था। इसके बाद सुरक्षबल आतंकियों की घेराबंदी कर रहे हैं। इसी बीच श्रीनगर के मलूरा-परिमपोरा में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया गया। आशंका जताई जा रही है कि इलाके में 2-3 आतंकी और छुपे हैं। उनकी तलाश के लिए इलाके को खाली कराया गया है। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की थी, इसके जवाब में एक आतंकी मुठभेड़ में मार दिया गया।

तीन सैनिक घायल
इस मुठभेड़ में एक असिस्टेंट कंमाडेंट, एक सब इंस्पेक्टर और एक जवान घायल हो गया। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों ने शाम से ही इलाके को घेर लिया था। इसके बाद यहां के निवासियों को सुरक्षित निकाला गया। इसके बाद आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें
पुलवामा में आतंकी हमला: पुलिस अधिकारी और उनकी पत्नी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या
लश्कर कमांडर नदीम गिरफ्तार, सुरक्षाबलों पर हमले और कश्मीरियों की हत्याओं में रहा शामिल
जम्मू में दो अलग-अलग मिलिट्री क्षेत्रों में दिखाई दिए ड्रोन, सेना की 25 राउंड फायरिंग से टला बड़ा खतरा

 

(फोटो साभार)

Share this article
click me!