जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन परिसर के पास एक विस्फोट हुआ। विस्फोट के बाद सुरक्षा बल स्निफर डॉग के साथ जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन परिसर के पास हुए विस्फोट की जाँच के लिए पहुँचे। इस बीच घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और नौगाम पुलिस स्टेशन के पास के इलाके की घेराबंदी की गई। जम्मू कश्मीर पुलिस के द्वारा बताया गया कि विस्फोट में 9 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए हैं।