
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में बुधवार की रात बीच सड़क पर पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की युवा शाखा के कार्यकर्ता की हत्या (YSRCP Member killed on Road) कर दी गई। घटना के वक्त सड़क पर गाड़ियां चल रहीं थी। लोग मौजूद थे, लेकिन कोई हत्यारे को रोकने की हिम्मत नहीं कर सका। कसाई वाले चाकू से वह YSRCP कार्यकर्ता पर दनादन वार करता रहा।
घटना रात करीब 8:30 बजे की है। बीच सड़क पर हुआ यह हत्याकांड कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, लेकिन यह इतना वीभत्स है कि हम दिखा नहीं सकते। जिस व्यक्ति की हत्या हुई उसकी पहचान शेख राशीद के रूप में हुई है। वह YSRCP की युवा शाखा का सदस्य था। वहीं, हत्यारे की पहचान शेख जिलानी के रूप में हुई है।
पहले काटे हाथ, फिर गर्दन पर मारा चाकू
शेख जिलानी मांस काटने वाला बड़ा चाकू लिए हुए था। इस तरह के चाकू का इस्तेमाल आमतौर पर कसाई करते हैं। उसने शेख राशीद का एक हाथ काटकर शरीर से अलग कर दिया था। हाथ का वह हिस्सा सड़क पर पड़ा हुआ था। राशीद का शरीर खून से लथपथ था। सड़क पर बैठा राशीद बख्श देने की गुहार लगा रहा था।
दूसरी ओर जिलानी उसपर लगातार चाकू से वार कर रहा था। उसने कई बार पूरी ताकत से सिर पर चाकू मारा। उसके गर्दन को काट दिया। उसने एक के बाद एक कई बार पूरी ताकत से चाकू मारा। ऐसा लग रहा था जैसे वह राशीद के गर्दन को घड़ से अलग करके ही मानेगा।
मौके पर मौजूद लोग चिल्लाते रहे, चाकू मारता रहा जिलानी
जिस समय जिलानी राशीद पर हमला कर रहा था सड़क पर बहुत से लोग मौजूद थे। लोग चिल्लाते रहे, लेकिन जिलानी पर इसका कोई असर नहीं हुआ। वह राशीद को चाकू से काटता रहा। राशीद जब सड़क पर लुढ़क गया तब वह चाकू लहराते हुए मौके से चला गया।
यह भी पढ़ें- दिल दहला देगी केरल की ये घटना, ड्राइवर ने पेट्रोल पंप कर्मचारी का किया वो हाल...
जिलानी ने राशीद के दोनों हाथ काट दिए, गर्दन पर जानलेवा वार किया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिलानी ने पहले राशीद के दोनों हाथ काट दिए। इसके बाद उसकी गर्दन पर जानलेवा वार किया। उसके जाने के बाद राशीद को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो गई थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पालनाडु के एसपी कांची श्रीनिवास राव ने कहा है कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हत्या की वजह व्यक्तिगत दुश्मनी है। इस घटना के बाद विनुकोंडा कस्बे में धारा 144 लगा दी गई है। इसी जगह घटना हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- दौसाः चलती गाड़ी में बदमाशों ने महिला को खींचा, गैंगरेप करके खेत में फेंका
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.