सार

राजस्थान के दौसा जिले में खेत में जा रही एक नव विवाहिता को किडनैप कर कुछ बदमाशों ने चलती गाड़ी में हैवानियत की। इसके बाद उसे बदहवास हालत में छोड़कर भाग गए। फिलहाल महिला बयान देने की स्थिति में नहीं है।

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में अपने पिता की मदद करने खेत में जा रही एक महिला को किडनैप कर कुछ युवकों ने गैंगरेप किया। उन्होंने रास्ता पूछने का बहाना बनाकर शादीशुदा को गाड़ी में खींच लिया, इसके बाद चलती गाड़ी में बलात्कार कर महिला को बदहवास हालत में फेंक कर चले गए।

इस मामले में पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज किया है और पीड़ित महिला का मेडिकल करवाया है। कुछ संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस इस बारे में खुलासा नहीं कर रही है। मामला बेहद ही संगीन और हैरान करने वाला है।‌ इस घटनाक्रम की जांच लालसोट कस्बे में स्थित मंडावरी थाना पुलिस कर रही है।

एक साल पहले हुई थी शादी

पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया की बेटी की शादी 1 साल पहले की थी। वह चार दिन पहले ही पीहर आई थी। कल दोपहर में वह मेरी मदद करने के लिए खेत में आई थी। मैंने उसे भैंस चराने के लिए भेजा था।‌ वह भैंस लेकर गई, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। कुछ देर बाद अधमरी हालत में खेत के कोने में पड़ी हुई दिखाई दी। उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि एक कार आई थी उसने एड्रेस पूछने के बहाने बातचीत की और चलती कार में खींच लिया।‌

चलती गाड़ी में किया रेप

उसके बाद 4 घंटे तक दौसा जिले के ही सुनसान इलाकों में घूमाते रहे और कार में ही गैंगरेप करते रहे। लड़की ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। उसके चेहरे पर चोट के निशान भी बताई जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि कल शाम लड़की खेत से बरामद की गई है। कल रात को थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और आज उसका मेडिकल कराया गया है।‌ पुलिस ने बताया यह भी जांच पड़ताल कर रहे हैं कि कहीं लड़की और लड़के आपस में परिचित तो नहीं है। इस घटना के बाद पूरे कस्बे में डर का माहौल है।

यह भी पढ़ें : मौत आने तक जेल में रहेगा डूंगरपुर का प्रिंसिपल, पोर्न देख किया था 7 छात्राओं से रेप

महिला के बयान का इंतजार

डिप्टी एसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि गैंगरेप समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कुछ लड़कों से पूछताछ की तैयारी चल रही है। फिलहाल लड़की काफी डरी हुई है, उसके बयान लेने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : 'हमें भी अपनी सेवा पानी का मौका दो, एक रात रूकने का क्या लोगी', जयपुर एयरपोर्ट की कहानी, क्रू मेंबर की जुबानी