200 करोड़ दान, सिर्फ 2 कपड़े और 1 कटोरा रखा पास, जानें गुजरात के कपल ने क्यों किया ऐसा

अप्रैल के अंत से यह लोग एक भिक्षु की तरह जीवन यापन करेंगे। जैन धर्म में भिक्षु बनना सर्वोच्च फैसला माना जाता है। बड़े-बड़े बिजनेसमैन, अधिकारी अपना सबकुछ त्यागकर भिक्षु बनते रहते हैं।

सूरत: गुजरात के एक बिजनेसमैन जोड़े ने अपनी 200 करोड़ रुपये की संपत्ति को दान कर दिया है। अपनी सारी संपत्ति दान करने के बाद दंपत्ति ने भिक्षु बनना स्वीकार किया है। करोड़पति दंपत्ति ने कहा कि वह अब मोक्ष के लिए यात्रा पर निकलने की योजना बना रहे हें। बीते फरवरी में दंपत्ति ने एक समारोह में अपनी सारी संपत्ति को दान कर दिया। अप्रैल के अंत से यह लोग एक भिक्षु की तरह जीवन यापन करेंगे। जैन धर्म में भिक्षु बनना सर्वोच्च फैसला माना जाता है। बड़े-बड़े बिजनेसमैन, अधिकारी अपना सबकुछ त्यागकर भिक्षु बनते रहते हैं।

गुजरात के हिम्मतनगर के रहने वाले भावेश भंडारी और उनकी पत्नी ने फरवरी में भिक्षु बनने का ऐलान किया था। इस दंपत्ति के दो बेटे-बेटी हैं। 19 वर्षीय बेटी और 16 साल का बेटा पहले ही संन्यास ले लिए थे। अब दंपत्ति अपने बेटा-बेटी से प्रेरित होकर सबकुछ त्यागकर भिक्षु बनने की ओर हैं। इसलिए इन दोनों ने अपनी अकूत संपत्ति करीब 200 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को दान कर दिया। भावेश भंडारी, कंस्ट्रक्शन बिजनेस से हैं।

Latest Videos

दंपत्ति के इस निर्णय पर जैन समुदाय के लोगों का कहना है कि भावेश और उनकी पत्नी अपने बच्चों से प्रेरित हैं। बच्चे अपनी भौतिक आसक्तियों को त्यागें और तप पथ में शामिल हो चुके हैं और माता-पिता भी भिक्षु बन गए हैं।

22 अप्रैल को सारे रिश्ते-नाते तोड़ेंगे और भौतिक सुख त्यागेंगे

भावेश भंडारी और इनकी पत्नी 22 अप्रैल को प्रतिज्ञा लेंगे। यह दंपत्ति इसी दिन अपने सारे पारिवारिक रिश्ते तोड़ेंगे और फिर सारी भौतिकवादी चीजों को त्यागेंगे। इसके बाद इनको पूरा जीवन भारत में नंगे पांव चलना होगा। केवल भिक्षा पर जीवित रहेंगे।

भिक्षु बनने के बाद इनके पास केवल दो सफेद वस्त्र होंगे। भिक्षा के लिए एक कटोरा होगा और एक रजोहरण रखने की अनुमति होगी। रजोहरण, एक सफेद झाड़ू जिसका उपयोग जैन भिक्षु बैठने से पहले एक क्षेत्र से कीड़ों को दूर करने के लिए करते हैं। यह अहिंसा के मार्ग का प्रतीक है जिसका वे पालन करते हैं।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी इस दिन करेंगे बनारस संसदीय सीट से नॉमिनेशन, काशी में तैयार कराए जा रहे डॉक्यूमेंट्स

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025