Karnataka में जैन मुनि कामकुमार नंदी महराज की निर्मम हत्या! शव को टुकड़े-टुकड़े फेंका, दो संदिग्ध अरेस्ट

जैन मुनि 108 कामकुमार नंदी जी महाराज पिछले 15 वर्षों से नंदी पर्वत आश्रम में रह रहे थे। वह बेलगावी जिले के चिक्कोडी के पास हिरेकोडी गांव के आचार्य कामकुमार नंदी चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख थे।

Jain Muni Kam Kumar Nandi Mahraj murder: कर्नाटक के बेलगाम जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक जैन मुनि (भिक्षु) की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि उनके शरीर को कथित तौर पर टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया। हालांकि, पुलिस अभी तक शव बरामद नहीं कर सकी है। जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज दो दिन पहले गुरुवार 6 जुलाई को लापता हो गए थे। पुलिस ने इस सिलसिले में दो संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों संदिग्धों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।

नंदी पर्वत आश्रम में रहते थे जैन मुनि 108 कामकुमार नंदी जी महाराज

Latest Videos

बेलगाम जिले के चिक्कोड़ी क्षेत्र में नंदी पर्वत आश्रम है। जैन मुनि 108 कामकुमार नंदी जी महाराज पिछले 15 वर्षों से नंदी पर्वत आश्रम में रह रहे थे। वह बेलगावी जिले के चिक्कोडी के पास हिरेकोडी गांव के आचार्य कामकुमार नंदी चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख थे। आश्रम के अनुसार, गुरुवार को वह अचानक गायब हो गए। जैन मुनि के लापता होने पर शिष्यों की चिंता बढ़ गई। उनको हर जगह शिष्यों ने तलाशा लेकिन उनका पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद आचार्य कामकुमार नंदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भीमप्पा उदारे ने उनके गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। 6 जून, 1967 को कर्नाटक के बेलगाम जिले में जन्मे जैन मुनि को बचपन में भ्रमप्पा के नाम से जाना जाता था। उन्हें आचार्य श्री 108 कुंथु सागर जी महाराज द्वारा भिक्षुत्व की दीक्षा दी गई।

जैनमुनि के एक परिचित पर हत्या का आरोप

गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पूछताछ में पता चला कि गुमशुदगी के पीछे जैन मुनि के एक परिचित का हाथ है। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में संदिग्ध ने हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस पूछताछ में पता चला कि हत्या के पीछे पैसों की लेनदेन का विवाद था। दरअसल, आरोपी ने जैन मुनि से पैसे उधार लिए थे। आरोपी ने जैन मुनि का उधार नहीं चुकाया तो इसको लेकर विवाद हो गया। जैन मुनि अपना पैसा वापस पाने के लिए दबाव बनाने लगे तो उसने हत्या का प्लान बनाया। हालांकि, पुलिस ने अभी इस हत्या का खुलासा नहीं किया है, न ही अभी तक इस हत्या की वजह की अधिकारिक रूप से जानकारी दी है।

नदी में खोजा जा रहा शव

संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब जैन मुनि के शव को ढूंढ़ने में लगी है। पुलिस को आरोपियों ने बताया कि जैन मुनि के शव को टुकड़ों में काट कर गांव के पास नदी में फेंका गया है। अब पुलिस कटकाबावी गांव के पास बहने वाली नदी में शव की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि, शव के अभी तक कोई अवशेष नहीं मिले हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण पुलिस को शव को खोजने में दिक्कत हो रही है। एहतियात के तौर पर आश्रम परिसर की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी बोले- कांग्रेस के खिलाफ जनता का पारा चढ़ चुका है, जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी के उतरने में वक्त नहीं लगता

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit