सार

गहलोत सरकार पर हमलावर पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में जनता का पारा मौसम के पारे के साथ चढ़ चुका है। कांग्रेस को यह समझ लेनी चाहिए कि जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी चढ़ते और उतरते भी वक्त नहीं लगता है।

PM Modi in Bikaner: राजस्थान के नौरंगदेसर गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का एक ही मतलब है: लूट की दूकान, झूठ का बाजार। पिछले चुनावों में जो वादे किए थे, वह आज तक पूरे नहीं कर सकी। पिछले चुनावों में किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था लेकिन आज तक नहीं कर सकी। उन्होंने लोगों से पूछा कि कांग्रेस के नेता ने 10 दिन में कर्जा माफ करने की कसम खाई थी। 10 दिन, 10 महीने और आज 4 साल में भी कर्जा माफ हुआ क्या? 

गहलोत सरकार पर हमलावर पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में जनता का पारा मौसम के पारे के साथ चढ़ चुका है। कांग्रेस को यह समझ लेनी चाहिए कि जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी चढ़ते और उतरते भी वक्त नहीं लगता है।

अशोक गहलोत को अपने बेटे की चिंता, राजस्थान की नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बेटे का भविष्य बचाने में लगे हुए हैं। प्रदेश के बेटे-बेटियों से कोई मतलब नहीं हैं। कई मंत्री इसे लेकर उन पर खार खाए हुए हैं। गहलोत सरकार में एक गुट को लूट की खुली छूट मिली हुई है। अब भ्रष्टाचार की नूरा कुश्ती बहुत हुई, अब लोकतंत्र के अखाड़े में जनता जनार्दन फैसला करेगी। अब राजस्थान को परिवाद नहीं विकासवाद चाहिए। यहां पेपर लीक की पूरी इंडस्ट्री खुल गई है। यानी यहां युवाओं के भविष्य से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है।

पीएम मोदी ने दी अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाइवे सहित कई परियोजनाओं की सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के दूसरे सबसे लंबे एक्सप्रेस हाइवे की सौगात दी है। पंजाब के अमृतसर से गुजरात के जामनगर को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस हाइवे के बन जाने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूसरी 1430 किलोमीटर से 1316 किलोमीटर रह जाएगी। यही नहीं अब दोनों शहरों के बीच 26 घंटे की बजाय 13 घंटे में सफर तय किया जा सकेगा। पढ़िए पूरी खबर…