Big News: रेलवे ने किया AC चेयरकार-एग्जीक्यूटिव क्लास के किराया में 25% तक कटौती का ऐलान

बोर्ड ने सभी ट्रेनों में एसी चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास के किराया में 25 प्रतिशत तक कटौती का ऐलान किया है। हालांकि, पूर्व में बुक कराए गए टिकटों के पैंसेजर्स का कटौती वाला अमाउंट रिफंड नहीं किया जाएगा।

Railway discount offer: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हों या अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों वाली ट्रेनें, अधिकतर ट्रेनों में बुकिंग की संख्या बेहद कम है। आलम यह कि पचास प्रतिशत सीटें तक इन ट्रेनों की नहीं भर पा रही हैं। पैसेंजर्स को आकर्षित करने के लिए रेलवे बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है। बोर्ड ने सभी ट्रेनों में एसी चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास के किराया में 25 प्रतिशत तक कटौती का ऐलान किया है। हालांकि, पूर्व में बुक कराए गए टिकटों के पैंसेजर्स का कटौती वाला अमाउंट रिफंड नहीं किया जाएगा।

क्या है रेलवे बोर्ड का 25 प्रतिशत किराया कम करने का ऑफर?

Latest Videos

रेलवे बोर्ड ने सभी ट्रेनों के AC चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25% तक की कटौती करने का आदेश जारी किया है। हालांकि, यह ऑफर उन ट्रेनों पर ही लागू होंगी जिनमें पिछले 30 दिनों में 50 प्रतिशत सीटें ही भर पाई थीं। सबसे अधिक वंदे भारत जैसे ट्रेन में यह स्थिति आई है कि अधिकतर सीटें खाली रह जा रही।

चीफ कमर्शियल मैनेजर्स को मिला किराया तय करने का पॉवर

रेलवे मिनिस्ट्री ने एसी सीटों का किराया तय करने का अधिकार सभी रेलवे जोन्स के चीफ कमर्शियल मैनेजर्स को दे दिया है। ये लोग तय करेंगे कि कहां डिस्काउंट ऑफर चलाया जाएगा और कहां नहीं। ये लोग अपने-अपने जोन में किराया तय कर सकेंगे। हालांकि, रेलवे जो डिस्काउंट ऑफर कर रहा है, उसमें रिजर्वेशन चार्ज, सुपर फास्ट सरचार्ज या जीएसटी आदि अलग से लगेगा। रेलवे ने अपने आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि छुट्टियों या त्योहारों में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में यह ऑफर नहीं लागू होगी। साथ ही अगर किसी ने पहले से एडवांस बुकिंग या रिजर्वेशन कराया है तो उनका रिफंड भी नहीं होगा। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

वंदे भारत ट्रेनों में नहीं भर रहीं सीटें...

देश में चलाई जा रही वंदे भारत ट्रेनों में सीटें ही नहीं भर रही हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार, भोपाल से जबलपुर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में जून महीना में केवल 29 प्रतिशत सीटें ही भर सकी थीं। इसी तरह इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में महज 21 प्रतिशत सीटें ही भर सकीं। नागपुर से बिलासपुर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में अधिक पैंसेजर्स चढ़े। जून महीने में इस रुट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में 55 प्रतिशत सीटें फुल थीं। देश में चल रही 46 वंदे भारत ट्रेनों में कासरगोड से त्रिवेंद्रम और त्रिवेंद्रम से कासरगोड के बीच सबसे अधिक ऑक्यूपेंसी रही। कासरगोड से त्रिवेन्द्रम में 183% तो त्रिवेन्द्रम से कासरगोड 176% रहा। इसी तरह गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में 134% ऑक्यूपेंसी रही।

यह भी पढ़ें:

गोरखपुर में प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत: बारिश में भी भीगते हुए सड़क के दोनों तरफ डटे रहे लोग, मोदी-मोदी के लगते रहे नारे

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM